IPL 2024: रोहित के साथ हार्दिक का यह लहजा खुद उन पर ही पड़ा भारी

Share this article
MI के कप्तान हार्दिक पांडया और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बीच विवाद

IPL 2024: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रकिट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स का मुकाबला 24 मार्च को खेला गया। इस मैच पर हर कोई नजर गड़ाए बैठा था, जिसकी वजह थी मुंबाई इंडियंस की कप्तानी। इसी बीच मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पांडया और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडीयो खूब वायरल हो रहा है और चर्चा का मुद्दा बना हुआ है।

मुंबई इंडियंस की कप्तानी

दरअसल, IPL के पिछले सीजन तक हार्दिक पांडया गुजरात टाइटन्स के कप्तान थे, वहीं रोहित शर्मा 2013 से मुंबई के लिए एक सफल कप्तान रहें हैं। IPL 2024 के लिए रोहित की जगह हार्दिक को मुंबई का कप्तान बनाया गया। इस पर फैन्स बेहद निराश थे और इसे लेकर खूब विवाद भी हुआ। वहीं, मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने फैन्स को एक बार फिर नाराज कर दिया है।

MI-GT मैच का वायरल वीडीयो

मैच के दौरान हार्दिक ने कुछ अजीबोगरीब फैसले लिए, उन्होंने लगातार रोहित शर्मा की फील्डिंग पोज़िशन चेंज की और उनका लहज़ा दर्शकों और फैन्स को पसंद नहीं आया। इसके बाद से हार्दिक पांडय सोशल मीडीया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। यहां तक की उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ से भी कंपेयर किया जा रहा है।

November 22, 2024,3:37 am

रोहित ने लगाई हार्दिक को फटकार

हालांकि मैच हारने के बाद हार्दिक रोहित के गले भी लगते हैं, लेकिन रोहित उन्हें जमकर फटकार लगा देते हैं और मैदान में मौजूद सभी लोग उन्हें देखने लगते हैं। वहीं, टॉस के दौरान भी नाराज दर्शकों ने काफी हूटिंग की। इन दोनों वायरल वीडीयो ने सोशल मीडीया पर काफी बवाल मचा दिया है। वहीं, अब IPL 2024 मुंबई और गुजरात की इस नई राइवलरी के साथ-साथ रोहित और हार्दिक के इस विवाद को लेकर भी चर्चाओं में रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *