Internet Ban: हरियाणा में 2 दिन तक इंटरनेट बंद…

Share this article
Internet Ban: Internet closed for 2 days in Haryana

Internet Ban: हरियाणा के नूंह में 22 जुलाई, शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बाधित रहेंगी। ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है क्योंकि पिछले साल 31 जुलाई को नूंह में हुए दंगों में 7 लोगों की मौत हो गई थी। प्रशासन इस बार सतर्क है।

Internet Ban: नूंह पुलिस की निर्देशों का पालन

नूंह के पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने 22 जुलाई 2024 को जिला नूंह में होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है, जिससे वे नूंह पुलिस की निर्देशों का पालन कर अपनी यात्रा को आसान बना सकते हैं।

Also Read: Unemployment: भारत के बेरोजगारी का आकड़ा कितना सच्चा और कितना झूठा? क्या 8 करोड़ नौकरियां बढ़ी ?

Internet Ban: नूंह में दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद

आपको याद होगा की पिछले साल हरियाणा के नूंह इलाके में बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी। जिस वजह से 5 लोगों की मौत भी हो गई थी साथ ही हिंसा में कार,बाइकों को भी जला दिया गया था और आज एक बार फिर नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकाली जानी है। जिसे लेकर हरियाणा सरकार ने नूंह में दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला किया है।

Also Read: UP Government 2024: सोनू सूद ने क्यों कहा कांवड यात्रा के दौरान दुकानों पर “मानवता“की नेमप्लेट जरूरी ?

प्रशासन के आदेश के मुताबिक इस दौरान ज्यादा संख्या में मैसेज भेजने पर भी पाबंदी रहेगी हालांकि कॉलिंग की सुविधा पर किसी तरह की पाबंदी नहीं रहने वाली पर पिछली बार जैसी स्थिति इस बार ने बन जाए इसलिए यात्रा के दौरान कई इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *