India hockey Paris Olympics 2024: क्या सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी भारतीय हॉकी टीम?

Share this article
India hockey Paris Olympics 2024

India hockey Paris Olympics 2024: इस बार के पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। मगर इससे पहले टीम को एक बुरी खबर मिली है। स्टार प्लेयर अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लग गया है। ऐसे में वो अब सेमीफाइनल में खेलते नजर नहीं आएंगे।  रोहिदास पर ये बैन FIH यानी International Hockey Federation ने लगाया है। इस पर hockey india का reaction भी सामने आई है। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपील करने की बात कही है।

India hockey Paris Olympics 2024: भारत की टक्कर जर्मनी और अर्जेंटीना के क्वार्टर फाइनल में

बता दें, 6 अगस्त यानी कल सेमीफाइनल में भारत की टक्कर जर्मनी और अर्जेंटीना के क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम से होगी। दरअसल, ये पूरा मामला क्वार्टर फाइनल से ही शुरू हुआ है, जब इस मैच के 17वें मिनट में अमित को रेड कार्ड मिला था. इसी कार्ड के चलते उन पर अब बैन भी लग गया है।

Also Read:Paris Olympics Controversy: 46 सेकेंड की ‘खूनी जंग’, पुरुष बॉक्सर को महिला से लड़वाया?

India hockey Paris Olympics 2024: भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिल गया था

मालूम हो कि मैच का दूसरा क्वार्टर काफी controversial रहा था। खेल के 17वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिल गया था। यानी बाकी के 43 मिनट भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों से खेली। ये रेड कार्ड अमित को विल कैललन के चेहरे पर स्टिक लगने के चलते मिली थी, जर्मनी के वीडियो अंपायर का मानना था कि अमित ने जानबूझकर ऐसा किया है। जिसके बाद अंपायर ने वीडियो अंपायर की सलाह पर अमित को रेड कार्ड दिखा दिया। इस पर भारतीय खिलाड़ियों का मानना था कि ये जानबूझकर नहीं हुआ है। अंपायर रेड कार्ड की जगह अगर येलो कार्ड देते तो ये ज्यादा ठीक रहता।

Also Read:Paris Olympics 2024: IOC का फैसला athletes और staff members को vegan foods किया जाएंगा सर्व..

India hockey Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने धांसू वापसी

लेकिन बावजूद इसके भारतीय हॉकी टीम ने धांसू वापसी की। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने खेल के 22 वें मिनट गोल करके भारत को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि ग्रेट ब्रिटेन ने जल्द बराबरी कर ली, जब 27वें मिनट में.. ली मोर्टन ने गोल दागा।

इसके बाद बाकी के दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और मुकाबला शूटआउट में चला गया। श्रीजेश ने इस मैच में कई बचाव किए और आखिर में शूटआउट में भारतीय टीम ने ये मैच 4-2 से अपने नाम कर लिया.

फिलहाल , हरमनप्रीत सिंह की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। शनिवार को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बावन साल बाद ओलंपिक में हराया. इस तरह भारतीय टीम लगातार दूसरे ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.. और इस बार वो फाइनल में जगह पक्का करना चाहेगी। सबकी नजरें अब कल होने वाले सेमीफाइनल मैच पर ठीकी है…

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *