IND vs BAN: T20 World Cup 2024 के 47वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय टीम ने बांग्लादेश टीम को 50 रन से हराया। बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने ना सिर्फ सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत की है साथ ही इतिहास भी रच दिया है। भारतीय टीम ने अब श्रीलंका टीम की बराबरी कर ली है। इंडिया अब टी20 वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है।
IND vs BAN: भारतीय टीम ने बांग्लादेश टीम को 50 रन से हराया।
T20 World Cup 2024 के 47वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय टीम ने बांग्लादेश टीम को 50 रन से हराया। यह सुपर-8 में भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत है। बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने ना सिर्फ सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत की है साथ ही इतिहास भी रच दिया है। भारतीय टीम ने अब श्रीलंका टीम की बराबरी कर ली है। इंडिया अब T20 वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है।
Also Read: SA vs ENG: England के खिलाफ, South Africa ने 7 रन से जीत हासिल की, जश्न का वीडियो वायरल।
IND vs BAN: भारतीय टीम ने जीते 33 मैच
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 49 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 33 मुकाबलों में जीत मिली है। साथ ही 15 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। दूसरी ओर श्रीलंका टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 53 मैच खेले हैं। इस दौरान लंकाई टीम ने 33 में जीत दर्ज की है और 21 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। सुपर-8 के अपने अगले मैच में अगर भारतीय टीम कंगारूओं को मात देती है तो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी।
Also Read: IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से दी मात।
T20 World Cup 2024 में सबसे ज्यादा जीत
भारत: 49 मैच, 33 जीते
श्रीलंका: 53 मैच, 33 जीते
ऑस्ट्रेलिया: 45 मैच, 30 जीते
साउथ अफ्रीका: 46 मैच, 30 जीते
पाकिस्तान: 51 मैच, 30 जीते
IND vs BAN: रोहित ने बनाया खास कीर्तिमान
बांग्लादेश को हराकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक खास कीर्तिमान पर कब्जा जमाया है। वह दूसरे सबसे ज्यादा T20 International मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने अब तक 59 T20 International मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने 46 में जीत दर्ज की है। साथ ही 12 मुकाबलों में हार मिली है और 1 मैच टाई भी रहा है।
Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB