IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से दी मात।

Share this article
IND vs AFG

IND vs AFG:Afghanistan के खिलाफ पंत ने Gulbadin Naib का कैच पकड़ने के लिए आवाज लगाई थी। कैच पकड़ने के बाद रोहित ने पंत से कहा कि यह तुम्हारा ही कैच था। रोहित के इस मजेदार रिएक्शन का अब वीडियो वायरल हो गया है। ICC ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रोहित और पंत की बातचीत का मजेदार वीडियो शेयर किया है। India ने Afghanistan को 47 रन से हराया।

IND vs AFG: विकेट कीपर ऋषभ पंत ने तीन कैच पकड़े

T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में गुरुवार, 20 को भारत का सामना अफगानिस्तान से हुआ। इस मैच में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने तीन कैच पकड़े। एक कैच लेने के लिए चिल्लाने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के मजेदार रिएक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि रोहित ऋषभ से कह रहे हैं कि ‘तेरा ही है तेरा ही है।

Also Read: WI vs AFG: Nicholas Pooran ने T20I क्रिकेट में एकसाथ तोड़ डाले ‘यूनिवर्स बॉस’ के दो रिकॉर्ड।

दरअसल, यह मजेदार घटना 11वें ओवर में हुई जब Gulbadin Naib ने कुलदीप यादव की गेंद को गलत टाइमिंग से शॉट खेला और गेंद हवा में चली गई। ऋषभ पंत कैच करने के लिए आगे बढ़े और चिल्लाते रहे कि यह उनका कैच है, जिससे सभी लोग दूर रहने पर मजबूर हो गए। इस कैच के नजदीक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी थे। पंत के चिल्लाने पर वह रुक गए।

Also Read: ENG vs WI: England ने West Indies को एक तरफा मुकाबले में 8 विकेट से मैच शिकस्त दी।

IND vs AFG: कैच पकड़ने के लिए पंत ने लगाई थी आवाज

पंत ने जब कैच पकड़ लिया तो उसके बाद रोहित को पंत से यह कहते हुए देखा कि यह कैच उनका ही था। रोहित ने पंत से कहा, ‘तेरा है, तेरा है।’ अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ICC ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है। इसे क्रिकेट फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हराया

बता दें कि भारत ने अपने सुपर-8 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 53 रन की पारी खेली। इसके जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में 134 रन बनाकर सिमट गई। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को तीन-तीन विकेट मिले। 

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *