Patna Law College में परीक्षा देकर निकलते छात्र की बेरहमी से हत्या

Share this article
Patna Law College

Patna Law College: एक बार फिर जंगल राज की ओर बढ़ता हुआ बिहार। क्या बिहार रच रहा है अपनी पुरानी राजनीती? क्या मासूम छात्र की जान उसके अच्छे काम का अंजाम है? आखिर क्यों उस मासूम को गवानी पड़ी अपनी जान? पटना के लॉ कॉलेज छात्र की हत्या से उठ रहे कई सवाल?

चुनाव आयोग के हाथ में कमान है। बिहार पुलिस मुस्तैद है। इस बीच Patna University के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में पुलिस सुरक्षा के बीच परीक्षा हो रही थी लेकिन फिर भी एक छात्र को घेरकर 15 मिनट तक पीटा गया। सवाल कई हैं और पूरे सिस्टम पर है। आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct ) लागू है। सबकुछ एक तरह से चुनाव आयोग के नियंत्रण में है।

क्या राजधानी पटना में इस तरह Patna Law College के अंदर 15 मिनट तक पीटते-पीटते की गई हत्या के लिए चुनाव आयोग चुपचाप रहेगा?

वो भी तब, जबकि समस्तीपुर लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी की प्रत्याशी शांभवी चौधरी के साथ साये की तरह सक्रिय रहे एक राजनीतिक कार्यकर्ता की वहां से पटना आने के बाद हत्या हो गई। पटना में एक जून को मतदान होना है, उसके पांच दिन पहले सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों से भरे अशोक राजपथ से लगे लॉ कॉलेज परिसर में परीक्षा देकर निकलते छात्र की हत्या बिहार पुलिस महकमे के तमाम दावों की बखिया उधेड़ दे रहा है । पटना विवि को अब भी डर है कि कुछ बड़ा हो सकता है, इसलिए सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।

सत्तारूढ़ राजग के नेताओं के साथ सक्रिय रहे हर्ष राज की हत्या के बाद विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने उसकी पिटाई का वीडियो जारी करते हुए हत्यारों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं समस्तीपुर से राजग प्रत्याशी शांभवी चौधरी ने अपने भाई जैसे सहयोगी की इस हत्या पर गुस्सा जाहिर किया लेकिन, सोमवार को दिन के करीब एक बजे हुई इस हत्या के मामले में मंगलवार सुबह तक पुलिस कुछ घोषित तौर पर नहीं बता सकी है।

Also Read: Baby Care Centre Fire In Delhi: 7 मांओं की कोख उजड़ने का जिम्मेदार कौन?

तीन कारणों की चर्चा है, लेकिन पुलिस किसी एक को अंतिम नहीं बता सकी है।

पहला, हर्ष राज वैशाली के पुराने पत्रकार का इकलौता बेटा था और निकटवर्ती जिले समस्तीपुर में राजग प्रत्याशी को जिताने में जी-जान से जुटा था।

क्या यह हत्या समस्तीपुर में उसकी सक्रियता के कारण हुई है?

दूसरा, लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2025 के बीच पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव होना है और हर्ष राज को इसका मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा था।

तो क्या चुनाव के पहले ही प्रतिद्वंद्वी को मैदान से हटा दिया गया?

तीसरा, पिछले साल अक्टूबर में हर्ष राज ने पटना में जदयू मुख्यालय के बगल में डांडिया नाइट कार्यक्रम कराया था। इसमें स्टेज पर मनमाने तरीके से कब्जा जमाने की कोशिश में पटना विवि के कुख्यात हॉस्टलों जैक्सन और पटेल छात्रावास के लड़कों के बीच मारपीट हुई थी।

तो, क्या हर्ष राज से उसकी खुन्नस इतने समय बाद आचार संहिता और परीक्षा में पुलिस की ड्यूटी के बीच निकाली गई?

ऐसे तमाम सवाल लोगों के मन में है। पटना के लॉ कॉलेज में ये हत्या हुई। वो भी लॉ की परीक्षा के दिन लॉ एंड ऑर्डर से खिलवाड़ हुआ। कई सारे लड़के-लड़कियां यहां इस मर्डर को लाइव देख रहे थे। पुलिस भी सुरक्षा में तैनात थी। इन सब के बीच एक पत्रकार के इकलौते जवान बेटे की हत्या का तमाशा देखने वालों ने कुछ नहीं किया। वहां इतनी ईंटें तो जरूर थीं, जिन्हें बरसाकर दूर से भी उन हमलावरों को भगाया जा सकता था, लेकिन किसी ने जहमत नहीं उठाई। 15 मिनट तक हर्ष को पीटा गया।

उसके साथ रहा दोस्त भागने में कामयाब रहा, लेकिन निशाने पर रहा हर्ष भाग नहीं सका। जिस जगह पर हत्या हुई, वहां लॉ की पढ़ाई करने वालों ने लॉ एंड ऑर्डर से खिलवाड़ होते भी देखा, लेकिन हिम्मत नहीं दिखाई। मामले पर पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी को गिफ्तार किया है।

Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *