देश के 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर आज चौथे चरण के तहत मतदान हो रहा है। इसी क्रम में तेलंगाना में भी मतदान जारी है लेकिन इस बीच हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी माधवी लता को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल, माधवी लता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पोलिंग बूथों पर जाकर मुस्लिम महिला मतदाताओं का बुर्का हटाकर उनकी आईडी चेक करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि माधवी लता ने मुस्लिम मतदाताओं की वोटर आईडी भी चेक और और उनके बारे में जानकारी भी ली।
सबसे पहले आप हैदराबाद का ये वायरल वीडियो देखिए : https://x.com/khurpenchh/status/1789924347886387485
Hyderabad में सभी मुस्लिम महिलाओं के बुर्का हटाकर चेक करा चेहरा
वीडियो सामने आने के बाद माधवी लता ने इस घटना पर अपनी सफाई भी दी है। उन्होंने कहा है कि मैं प्रत्याशी हूं और कानून के मुताबिक मुझे अपने क्षेत्र के मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड और उन्हें फेस मास्क के बिना देखने का अधिकार है। मैंने काफी विनम्रता के साथ उनसे निवेदन किया अगर कोई इस घटना को बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है तो इसका मतलब साफ है कि वो डर रहा है।
बता दें कि इससे पहले माधवी लता हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र के आजमपुर में मतदान केंद्र के दौरे पर पहुंची थीं। जहां उन्होंने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिये गये हैं फिलहाल इस घटना को लेकर माधवी लता के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की गई है न ही वीडियो को लेकर पुलिस की तरह से कोई बयान दिया गया है।
Also Read: KKR VS MI: KKR की नजर प्लेऑफ में एंट्री पर, आज MI से होगा मुकाबला
Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw