Hurricane storm 2024: Hurricane Beryl में फंसी Indian Team की कब होगी वापसी?   

Share this article
Hurricane storm

Hurricane storm: भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अभी तक भारत नहीं लौटी है और अभी टीम बारबाडोस के होटल में ही फंसी हुई है। दरअसल, बारबाडोस में आए Hurricane Beryl  की वजह से टीम इंडिया होटल में ही है और भारत नहीं आ पा रही है। तूफान इतना खतरनाक है कि इसकी वजह से कई फ्लाइटें प्रभावित हुई हैं।

Hurricane storm: तूफान कितना खतरनाक ?

ऐसे में सवाल है कि आखिर ये तूफान कितना खतरनाक है, अभी वहां कैसे हालात हैं और ये आम तूफान से कितना अलग और खतरनाक बताया जा रहा है । साथ ही जानते हैं आखिर टीम इंडिया कब तक भारत आ सकती है?

Also Read: T-20 World Cup Final 2024: जश्न में डूबा देश, टीम इंडिया ने हारी हुई बाजी को जीत में बदला। विराट और रोहित हुए भावुक….

दरअसल, ये सामान्य तूफान नहीं है बल्कि कैटेगरी-4 का तूफान है, जो काफी खतरनाक है। लेकिन हवाओं की स्पीड को देखते हुए इसे कैटेगरी-5 का तूफान माना जा रहा है। अभी तूफान में 257 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। ये हवाएं इतनी तेज है कि वहां जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

बिजली और पानी की सप्लाई ठप हो गई है। कई घरों की छतें उड़ गई है। साथ ही बारिश तेज होने की वजह से शहर में हर तरफ पानी ही पानी है। साथ ही हलात को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

Also Read: Cyclone Remal Updates: Remal ने बंगाल में मचाई तबाही, कोलकाता समेत कई शहरों में भारी बारिश

Hurricane storm: hurricane-तूफान उत्तरी अमेरिका और कैरेबियन आइलैंड

बता दें कि hurricane storm को उष्णकटिबंधीय चक्रवात या Tropical Cyclone तूफान कहा जाता है । हरिकेन इस कैटेगरी के तूफान में सबसे खतरनाक होता है। वजह ये है कि जब भी समुद्र का तापमान बढ़ता है तो इसके ऊपर मौजूद हवा गर्म होकर ऊपर उठ जाती है और वो जगह खाली हो जाती है। फिर वहां ठंडी हवा पहुंचती है और चक्रवात तूफान बनता है। लेकिन, जो तूफान उत्तरी अमेरिका और कैरेबियन आइलैंड में आते हैं, उन्हें hurricane कहा जाता है।

फिलहाल, जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक अब कुछ ही समय में तूफान का असर कम होने वाला है और इसके बाद हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी।  वहीं, BCCI ने टीम इंडिया के लिए विशेष चार्टर्ड विमान का इंतजाम किया है जो कि जल्द ही क्रिकेटर्स को लेकर इंडिया ले आएंगे।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *