Hindi Journalism Day 2024: बदलते दौर में निभानी होगी सच्चे पत्रकार की अहम भूमिका
जो कलम झुक जाए , वो दुनिया के सर का ताज नहीं बनती।
जो कलम बिक जाए , वो मशाल की तरह नहीं जलती।
आज का दिन हर पत्रकार के लिए अमूल्य है। सबसे पहले आप सभी पत्रकारों को Hindi Journalism Day 2024 की हार्दिक शुभकामनाये। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, सत्य की रक्षा में पत्रकारिता का महत्व अमूल्य है। लोकतंत्र की सफलता या विफलता उसके पत्रकारिता पर आधारित रहती हैं। पत्रकारिता सबसे पुराना पेशा है और यह सामाजिक बदलाव लाने का सबसे शक्तिशाली साधन है। यह दिन भारत के सभी हिंदी अखबार पत्रकारों के लिए महत्वपूर्ण है।
पत्रकारिता हमें सिखाती है की सच को लोगो तक कैसे पहुंचाया जाए?
पत्रकार दिन-रात काम करते हैं ताकि अपने पत्रकारिता से इस देश को बेहद शक्तिशाली बने सके। एक अच्छा पत्रकार देश की हर चीज में अपना दृष्टिकोण विकसित करने की कोशिश करता है जिससे देश के हर दरवाजे पर सूचना का प्रसार हो सके।
Also Read: In this summer, you can have all these things to avoid Dehydration
क्या है Hindi Journalism Day 2024 का इतिहास ?
30 मई का दिन भारत में पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1826 में आज ही के दिन उदन्त मार्तण्ड नाम से हिंदी का पहला समाचार पत्र छपा गया था । पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने हिंदी भाषा के इस साप्ताहिक समाचार पत्र की शुरुआत की थी।
आइए जानते है क्या है पत्रकारिता का समाज में महत्व ?
पत्रकारिता अद्वितीय साधन जो समाज की आवाज को अधिकारिकता और सत्यता के साथ पहुंचाता है। हम सभी को पत्रकारिता के महत्व को समझना चाहिए और देश के प्रति जिम्मेदारी को अपना धर्म मानना चाहिए। पत्रकारिता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जो सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मामलों को लेकर जानकारी प्रदान करती है। वह सत्य की खोज में निष्ठावानता से काम करती है और समाज को जागरूक बनाने का काम भी करती है। किसी ने सत्य ही कहां है कि ताकतवर देश की सफलता-विफलता वहां की पत्रकारिता तय करती है।
Also Read: Supreme Court: तीन नए आपराधिक कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार
क्या है पत्रकारों की देश में स्थिति ?
आपको जानकार हैरानी होगी की पत्रकारों को कई संघर्षों का सामना करना पड़ता है। बहुत से देशों में पत्रकारों की स्वतंत्रता पर खतरा है। वे अपने काम को सरलता से नहीं कर सकते हैं, और उन्हें निर्दोषता के लिए जेल भेज दिया जाता है। पत्रकारों का सत्य की रक्षा करने का यह प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है। उन्हें समर्थ बनाने के लिए सरकारों और समाज को उनके काम के महत्व को समझना और समर्थन करना चाहिए।
कब हुई देश के पहले अकबर की शुरुआत ?
अखबार पहली बार कलकत्ता में प्रकाशित हुआ था। हर मंगलवार को अखबार छपता था और लोगों तक पहुंचता था।
इस Hindi Journalism Day 2024, हमें यह प्रतिबद्धता को फिर से बढ़ावा देना चाहिए कि हम सभी पत्रकारिता के महत्व को समझें और उसे मजबूती से समर्थन करें। सत्य और स्वतंत्रता की रक्षा में हम सभी का योगदान महत्वपूर्ण है।
Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw