Hardik-Natasha भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांडया और serbian model Natasha ने आखिरकार तलाक ले ही लिया कई महीनों से दोनो के तलाक के कयास लगाए जा रहे थे इसी बीच 18 जुलाई को दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिय एक दूसरे से अलग होने का एलान किया।
Hardik-Natasha क्या है पूरा मामला
बता दें दोनों ने 2020 में शादी रचाई थी और इतना ही नहीं पिछले साल ही दोनों ने दोबारा हिंदु और इसाई रीति रिवाज़ से शादी की थी, शादी में उनका बेटा भी शामिल था लेकिन किसे पता था कि यह शादी सिर्फ 4 साल ही चलेगी।
Hardik-Natasha के बेटे Agastya की जिम्मेदारी कौन
लेकिन अब यह सवाल उठ रहा है कि उनके बेटे Agastya की जिम्मेदारी कौन लेगा इस पर भी उनकी तरफ से कहा गया है कि Agastya का ख्याल दोनों मिलकर रखेंगे। और अभी फिलहाल नताशा अपने बेटे को लेकर सर्बिया चली गई है।
Hardik-Natasha तलाक की नौबत आई कैसे?
बता दें शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन शादी के दो महीने बाद में नताशा ने बेटे को जन्म दिया और इस तरह नताशा का करियर थम सा गया। एक वजह ये भी हो सकती है कि नताशा जिस सपने को पूरा करने भारत आई थी वह शादी के बाद पूरा नहीं हो सका जो उनके तलाक की वजह बनी हो।
इस के साथ ही इसी साल मई में नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से Pandya सरनेम हटा लिया जिसके कारण दोनों के अलग होने की खबरें सामने आई, इतना ही नहीं, नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से Pandya के साथ के कई पुराने फोटोज भी डिलीट कर दिए।
इसी दौरान IPL भी चल रहा था। और हार्दिक पांड्या को मिली कप्तानी से उनके प्रति विरोध तेज़ हो गया था जिसके बाद से वो दौर उनके लिए काफी दुखद रहा, तो हार्दिक के गिरते स्टारडम के कारण हो सकता है कि नताशा के साथ उनका मनमुटाव हुआ हो जो तलाक का कारण बना। उसी बीच नताशा ने भी ipl के दौरान उन्हें हमेशा कि तरह चीयर नहीं करा था ।
Also Read: BCCI को बड़ा झटका, तंबाकू विज्ञापन पर लग सकती है रोक? 17 मैचों के दौरान दिखाए गए थे Ads ?
Hardik-Natasha: टी20 वर्ल्ड कप के जीत के बाद भी नताशा ने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट नहीं किया
साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के दौरान और जीत के बाद भी नताशा ने हार्दिक को लेकर ना कुछ सोशल मीडिया पोस्ट किया और ना ही उनके साथ नज़र आई। वहीं अनंत अंबानी की शादी में भी हार्दिक पांड्या अकेले ही नज़र आए थे। वहीं अगर संपत्ति के बंटवारे की बात की जाए तो कौन किसको कितनी संपत्ति देगा इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है बता दें फैंस अब दोनों के तलाक से काफी दुखी हैं।
Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB