Gurpatwant Singh Pannun: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर है। जहां पर उन्होने आरएसएस और पीएम मोदी पर हमला किया था। पहले राहुल गांधी ने आरएसएस को लेकर कहां कि आरएसएस भारत में केवल एक सोच हैं लेकिन हमारे लिए भारत अनेक सोच हैं और इसके साथ ही काग्रेंस नेता ने कहां कि भारत में चीन में से ज्यादा बेरोजगारी हैं।
इसी बीच अब राहुल गांधी ने सिख समुदाय को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी करी हैं । जिसको लेकर भाजपा भी हमलावर हैं और उसने भी काग्रेंस नेता को हद में रहने की हिदायद दी हैं और साथ ही उन्हें 1984 के सिख नरसंहार की याद दिलाई ।
Gurpatwant Singh Pannun: खालिस्तानी पन्नू ने किया सपोर्ट………..
दरअसल राहुल के दिए गए बयान पर अब संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के सह-संस्थापक और आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सपोर्ट दिया है. पन्नू ने इसे ‘साहसिक और सटीक’ बयान बताया है. साथ ही ये बताता है कि सिखों का खालिस्तान के लिए मांग करना सही है. पन्नू ने कहा, ‘राहुल गांधी का यह बयान भारत में सिखों के अस्तित्व को खतरे में दिखाता है. ये 1947 के बाद से सिखों पर हो रहे अत्याचारों की कहानी को सामने लाता है.’
Gurpatwant Singh Pannun: भाजपा ने किया कड़ा विरोध………
राहुल के इस बयान पर भाजपा आक्रमक हैं और इसके साथ ही इसपर अपनी कड़ी आपत्ति व्यक्त की हैं। इसपर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राहुल गांधी खतरनाक और झूठे विवादों को जन्म दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल की भाषा खालिस्तानी आतंकी पन्नू से मिलती हैं. उन्होंने सवाल भी उठाया है कि क्या राहुल गांधी पन्नू से मिल रहे हैं? भाजपा ने राहुल के इस बयान को सिखों और अन्य धार्मिक समुदायों के बीच भ्रामक प्रचार बताया है और उनकी मंशा पर सवाल खड़े किए हैं ।
Gurpatwant Singh Pannun: आखिर ऐसा क्या बोले राहुल जिस पर हुआ बवाल ?
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कहां कि ”सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है। लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है। यह सतही है। आपका नाम क्या है? लड़ाई इस बारे में है कि क्या एक सिख के रूप में उन्हें भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी। या एक सिख के रूप में उन्हें भारत में कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी। या एक सिख गुरुद्वारा जाने में सक्षम होगा। यही लड़ाई है और सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।”
Subscribe Our Channel:https://www.youtube.com/@rajnitibharat