Ghaziabad Juice crime: 1 दुकानदार जूस में पेशाब मिलाकर बेचने के आरोप में हुआ गिरफ्तार

Share this article
Ghaziabad Juice crimeGhaziabad Juice crime: A shopkeeper was arrested for selling juice mixed with urine

Ghaziabad Juice crime: गाजियाबाद की इंद्रापुरी कॉलोनी में एक जूस की दुकान पर पेशाब मिलाकर बेचने का आरोप लगा है। लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों के हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दुकान से एक बोतल पेशाब भी बरामद की है। मामले की जांच की जा रही है।

आपका अचनाक फलों का रस पीने का दिल किया। आप जूस कॉर्नर पर गए और आपने वहां से जूस पी लिया। लेकिन क्या हो की आपको पता लगे की उस जूस में पेशाप मिलाया गया था। जी हां , गाजियाबाद के लोनी से कुछ इसी तरह की खबर सामने आई है।  यहां एक दुकानदार को जूस में पेशाब मिलाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कहा जा है कि वो जूस में पेशाब मिलाता था। जब लोगों की इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने दुकानदार की जमकर पिटाई की। इस पूरे मामले के बाद पुलिस ने दुकानदार और उसके बेटे को हिरसत में ले लिया है। साथ ही उसके पास से यूरिन से भरा एक कंटेनर भी बरामद हुआ है।

Also Read:Bihar Crime 2024: तीसरी क्लास के बच्चे ने क्यों चौथी क्लास के स्टूडेंट को मारी गोली ?

Ghaziabad Juice crime: जूस की दुकान पर पेशाब मिलाकर बेचने का आरोप लगाया

गाजियाबाद जिले के बार्डर थाना क्षेत्र की इंद्रापुरी कालोनी में शुक्रवार शाम को कुछ लोगों ने एक जूस की दुकान पर पेशाब मिलाकर बेचने का आरोप लगाया। जानकारी मिलने पर लोगों में रोष हो गया। मौके पर लोग जुट गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक बोतल से पेशाब बरामद हुआ। पुलिस ने नाबालिग समेत दो को पकड़ लिया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की इंद्रापुरी कालोनी में खुशी जूस कार्नर के नाम से दुकान है। शुक्रवार शाम को दुकान के बाहर काफी संख्या में लोग जुट गए। उन्होंने दुकानदार और उसके नाबालिग कर्मचारी पर जूस में पेशाब मिलाकर बेचने का आरोप लगाया।

Ghaziabad Juice crime: पुलिस ने मौके से बरामद किया पेशाब

इससे लोगों में भारी रोष हो गया। लोगों ने हंगामा कर दोनों को दबोच लिया। सूचना Loni Border Police Station को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो दुकान से बोतल में पेशाब बरामद हो गया। पुलिस ने नाबालिग समेत दोनों को पकड़ लिया। पुलिस की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Also Read:Auraiya Crime: मां बनी हत्यारिन, चारो बच्चों को नदी में डुबाया। 3 बच्चों की मौत ?

Ghaziabad Juice crime: आरोपी ने बताई वजह

Policeपूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दुकान में व आसपास पेशाब करने के लिए जगह नहीं थी। उन्हें दूर जाना पड़ता था। इसलिए वह बोतल में पेशाब करते थे। मौका का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर व्यापाक रूप से प्रसारित हो रहा है। लोग आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Ghaziabad Juice crime: एक माह से चला रहे थे जूस कार्नर

Police पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि वह मूलरूप से बहराइच के कैसरगंज के रहने वाले हैं। यह दुकान उनके चचेरे भाई की थी। वह एक माह पूर्व अपने घर चले गए। तभी से वह दोनों इस दुकान को चला रहे हैं। दुकान में कोई सीसीटीवी कैमरा भी पुलिस जांच में लगा नहीं मिला है। घटना के बाद से लोगों में गुस्सा है। उन्होंने क्षेत्र में चल रही कई अन्य दुकानों की भी जांच कराने की मांग की है।

Subscribe Our Channel:https://www.youtube.com/@rajnitibharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *