Indian cricketer हरभजन, युवराज, रैना पर FIR दर्ज, जानें क्यों ? तौबा तौबा” गाने पर डांस कर बुरे फंसे Cricketer ?

Share this article
Cricketer gets into trouble after dancing on the song “Tauba Tauba”?

Indian cricketer:  भारत के तीन पूर्व क्रिकेटरों को तौबा तौबा गाने पर डांस करना बहुत भारी पड़ गया। उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई, लेकिन क्यों?

Indian cricketer के खिलाफ FIR
FIR against Indian cricketer

हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना की मुश्किलें बढ़ गई हैं बता दें तीनों को तौबा तौबा गाने पर डांस करना भारी पड़ गया क्योंकि National Council for Promotion of Employment for Disabled People (NCPEDP)  ने नई दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस थाने में इन तीनों क्रिकेटरों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। जिसपर NCPEDP के कार्यकारी निदेशक अरमान अली ने एक बयान जारी कर, कहा कि वे तीनों दिव्यांग लोगों का मजाक बना रहें हैं।

Also Read: BCCI को बड़ा झटका, तंबाकू विज्ञापन पर लग सकती है रोक? 17 मैचों के दौरान दिखाए गए थे Ads ?

Indian cricketer हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया

दरअसल World Championship of Legends का खिताब जीतने के बाद हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें पहले युवराज दोनों पैरों से लंगड़ाते हुए एक दरवाजे से एंट्री ले रहे हैं। उसके बाद हरभजन और फिर सुरेश रैना ने भी लंगड़ाने के अंदाज में तौबा तौबा गाने में विकी कौशल के स्टेप को दोहराने की कोशिश की है।

और हरभजन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि 15 दिनों तक नॉन स्टॉप क्रिकेट खेलने के बाद शरीर की तौबा तौबा हो गई। शरीर के हर हिस्से में दर्द हो रहा है। हमारे भाइयों विक्की कौशल और करण औजला को सीधी टक्कर, हमारे तौबा तौबा डांस का वर्जन। क्या गाना है !

Also Read: Euro 2024: टूर्नामेंट की सबसे मजेदार टीम स्पेन ने इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी जीती।

Indian cricketer पर FIR दिव्यांगो के अपमान पर दर्ज हुई ?

इस वीडियो पर Paralympic Committee of India काफी नाराज हो गई और उन्होंने तीनों क्रिकेटरों से माफी मांगने को कहा, इतना ही नहीं भारत के पैरा स्विमर शम्स आलम ने भी इसपर नाराजगी जताई उन्होंने दिव्यांगो के अपमान का आरोप लगाया और कहा ये काफी निंदनीय है।

जिसके बाद FIR ना सिर्फ क्रिकेटरों पर दिव्यांगो के अपमान पर दर्ज हुई बल्कि इंस्टाग्राम की मालिकाना कंपनी ‘मेटा’ है, इसलिए इस कंपनी की भारतीय ब्रांच ‘मेटा इंडिया’ के खिलाफ भी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के उल्लंघन के चलते FIR दर्ज करवाई गई है।

Indian cricketer हरभजन सिंह ने मांगी माफी

हालांकि जिस वीडियो से यह पूरा मामला शुरू हुआ था उसे हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया और अपने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था। और मैंने जो वीडियो शेयर किया था, वह केवल 15 दिन क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर की हालत जाहिर करने के लिए था।” अब यह देखना बाकी होगा कि यह मामला कहां तक पहुंचता है, क्या तीनो क्रिकेटरों पर एक्शन लिया जाएगा या नहीं ?

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *