Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट संसद में पेश किया जिसमें उन्होंने विकसित भारत के लिए 9 सूत्री योजना पेश की जिसमें उन्होंने पहली प्राथमिकता कृषि में उत्पादकता, दूसरी प्राथमिकता रोजगार एवं कौशल,. तीसरी प्राथमिकता समावेशी मानव संसाधान विकास एवं सामाजिक न्याय, चौथी प्राथमिकता विनिर्माण और सेवाएं, पांचवीं प्राथमिकता शहरी विकास, छठी प्राथमिकता ऊर्जा सुरक्षा, सातवीं प्राथमिकता अवसंरचना, आठवीं प्राथमिकता इनोवेशन, रिसर्च एवं विकास और नौंवी प्राथमिकता अगली पीढ़ी के सुधार बताएं हैं।
बजट में रोजगार, कौशल, Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises.(msme) और मिडल क्लास पर फोकस किया साथ ही युवाओं, कृषि, शिक्षा, महिलाओं, योजनाओं, ग्रामीण विकास, अंतरिक्ष जैसे तमाम क्षेत्रों के लिए करोंड़ों की राशि का एलान हुआ।
Also Read: “Bihar” को क्यों नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा ?
Union Budget 2024 में मोदी 3.0 के बजट में क्या सस्ता, क्या मंहगा?
मोदी 3.0 का पहला बजट आज यानी 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया। ये निर्मला सितारमण का वित्त मंत्री के तौर पर लगातार सातवां बजट है, बजट में अलग अलग सेक्टरों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं, कई चीजें सस्ती हुई है तो कुछ मंहगी ?
Union Budget 2024: आम आदमी के जेब पर किस एलान ने राहत दी
बता दें बजट में कई घोषणाएं की गई जिसमें आम आदमी के जेब पर किस एलान ने राहत दी और किस चीज़ का बोझ बढ़ा चलिए बतातें हैं सरकार ने कई चीज़ो पर कस्टम ड्यूटी 15 % तक घटाई है। जिसमें सोना- चांदी तांबे पर 6% कस्टम ड्यूटी घटी, तो वहीं इंपोर्टेड ज्वेलरी, प्लेटीनम, कैंसर की 3 दवाएं ,एक्स रे ट्यूब, मोबाईल- चार्जर, 25 अहम खनिज, मछली का भोजन, चमड़े से बनी वस्तुएं, कपड़ा, जूते, रसायन पेट्रोकेमिकल, सोलर पैनर, बिजली की तारें, कोपर, स्टील, कैमरा लैंस और पीवीसी फ्लेक्स बैनर जैसे कई उपकरण सस्ते हुएं हैं ।
Also Read: Internet Ban: हरियाणा में 2 दिन तक इंटरनेट बंद…
वहीं टेलिकोम उपकरण और प्लास्टिक समान पर आयात शुल्क बढ़ा हैं साथ ही अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी, हवाई सफर, सिगरेट और पीवीसी महंगे हुए।
Union Budget 2024: भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार चमक रही है
बता दें निर्मला सीतारमण ने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार चमक रही है और पूर्ण बजट भी इन पर केंद्रित है। आगे कहा वैश्विक हालात का महंगाई पर असर पड़ा है, लेकिन भारत में महंगाई नियंत्रण में है और ये 4% के दायरे में है। वहीं बजट में इनकम टैक्स स्लैब में छूट देकर मध्यम वर्ग का दिल जीतने की कोशिश की गई ।
Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB