गृह मंत्री अमित शाह का आरक्षण को लेकर एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। जिसके बाद अब इस मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है और एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो फैलाने वाले लोगों के खिलाफ की गई है। फर्जी वीडियो को लेकर ये भ्रम फैलाया जा रहा था कि अमित शाह ने SC, ST और OBC आरक्षण हटाने की बात कही। जबकि वास्तविकता में उन्होंने ऐसा नहीं कहा था।
सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए : https://www.youtube.com/watch?v=HLo64ukemTM&t=14s
SC, ST और OBC के आरक्षण को हटाने की बात
दरअसल, कई यूट्यूब चैनल्स पर भी ये वीडियो पड़े हैं, जिसमें साफ तौर पर अमित शाह मुस्लिम आरक्षण को खत्म करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने SC, ST और OBC के आरक्षण को हटाने की कोई बात नहीं की। यानी ये बात साफ है कि अमित शाह की जो वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, वो पुरानी है और उसे एडिट करके वायरल किया गया।भाजपा के IT Cell के चीफ अमित मालवीय ने इस फर्जी वीडियो को लेकर तेलंगाना कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि तेलंगाना कांग्रेस ने एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो पूरी तरह से फर्जी है और इससे हिंसा होने की संभावना है।
Also Read: Delhi-NCR: बम थ्रेट मिलने वाले स्कूलों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है।
Fake Video का क्या है सच
वहीं, दिल्ली पुलिस ने वीडियो की जब जांच की तो पता चला कि ये वीडियो फेसबुक, X समेत कई सोशल प्लेटफार्म पर है। जांच में पता चला ये वीडियो गलत मानसिकता के साथ बनाया गया है, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में IPC की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल वीडियो बनाने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है।