अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump की रैली में गोलियां चल गई। इस गोलीबारी में डॉनाल्ड ट्रंप घायल हो गए। वह पेंसिलवानिया में रैली कर रहें थे तभी एक के बाद एक कई गोलियां चलने की आवाज़ सुनाई दी। अगर गोली 2 सेंटीमिटर भी इधर होती तो ट्रंप की जान भी जा सकती थी।
चलिए बताते हैं Donald Trump का क्या है पूरा मामला ?
बता दें अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से एक पहले बड़ी हिंसक वारदात देखने को मिली जहां अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलियां चल गई। बता दें पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में डोनाल्ड ट्रंप चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। ट्रंप मंच पर मौजूद थे और चारो तरफ उनके समर्थकों की भीड़ थी।
तभी अचानक गोलियां चलने की आवाज़ आई जिसके बाद ट्रंप मंच पर झूक गए लेकिन इस दौरान उनके दाहिने कान में गोली लग गई और कान से खून बहने लगा।
Also Read: Project 2025 पर अमेरिका में बवाल क्यों? क्यों इसको दुनिया के लिए खतरनाक माना जा रहा है?
Donald Trump को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट ने घेर लिया
हमले के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट यानी उनके सुरक्षाकर्मीयों ने तुरंत उन्हें घेर लिया और मंच से बाहर ले गए तभी पेंसिलवानिया पुलिस ने भी उस जगह को खाली करवा दिया, लेकिन हमले के बाद ट्रंप सुरक्षित हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
Donald Trump की रैली में एक व्यक्ति की मौत
वहीं गोलीबारी के दौरान रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत भी हुई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पेंसिल्वेनिया पुलिस ने बताया कि ट्रम्प पर करीब 400 फीट दूर मौजूद इमारत की छत से फायरिंग की गई। AR-15 राइफल से 8 राउंड गोलियां चलाई गईं। पहले राउंड में 3 और दूसरे राउंड में 5 गोलियां चलीं।
पुलिस ने बताया कि ट्रम्प पर फायरिंग करने वाले हमलावर का नाम मैथ्यू क्रुक्स है जिसकी उम्र महज 20 साल थी जिसको सीक्रेट सर्विस ने जवाबी कर्रवाई में मार गिराया। लेकिन अब तक हमले के मकसद की जानकारी नहीं मिली है।
Also Read:PM MODI: पुतिन ने PM Modi को दी जादू की झप्पी तो US को लगी मिर्ची
Donald Trump की प्रतिक्रिया आई सामने
बता दें हमले के बाद खुद Donald Trump की प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने कहा- मैंने घरघराहट की आवाज सुनी और तुरंत महसूस हुआ कि गोली मेरे त्वचा को चीर रही है। बहुत खून बह रहा था, तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे का्न में गोली लगी है।’ डोनाल्ड ट्रप ने शूटिंग के बाद तुरंत कार्रवाई के लिए एजेंसियों का धन्यवाद किया है।
Donald Trump पर हुए हमले की भारत के प्रमुख नेताओं ने भी निंदा की
वहीं ट्रंप पर हुए हमले की भारत के प्रमुख नेताओं ने भी निंदा की, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा मेरे दोस्त पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से बेहद परेशान हूं। इस हमले की मैं कड़े शब्दों से निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा ऐसे हिंसक कृत्यों की कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरेस और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी घटना की निंदा की और कहा अमेरिका के लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB