Dating Apps पर दोस्तीं कर डेट पर रेस्तरां बुलाएगी, फिर भाग जाएगी… और आपके हाथ आएगा लाखों का बिल…! जी, हां, अगर आप टिंडर और बंबल जैसे डेटिंग ऐप पर पार्टनर की तलाश में रहते हैं, तो सावधान जाइए। इन डेटिंग ऐप पर कई ऐसे ‘गैंग’ सक्रिय हैं, जो लोगों से लाखों रुपये ठग रहे हैं।
Dating Apps: लोगों को Dating App अपने जाल में फंसा रहे
ऐसा ही गैंग हाल ही में दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा है। दिल्ली पुलिस ने 25 साल की अफसान प्रवीन को गिरफ्तार किया है, जो रेस्तरां.02 के साथ मिलकर ‘पुरुष मित्रों’ को ठगने का काम करती थी। पुलिस की मानें तो ऐसे कई गैंग लोगों को डेटिंग ऐप्सज के जरिए अपने जाल में फंसा रहे हैं, इसलिए आपको बेहद सर्तक रहने की जरूरत है ।
Dating Apps: लड़कियों का गैंग एक्टिव
डेटिंग ऐप्स पर इन दिनों कई ऐसी लड़कियों का गैंग एक्टिव है, जो शिकार की तलाश में रहती हैं। दिनभर लोगों को तलाशती है और इसके बाद रात में लोगों को लाखों का चूना लगा देती थी। होता यू है कि वो डेटिंग ऐप से पुरुषों के साथ फ्रेंडशिप कर कुछ चुनिंदा रेस्तरां और कैफे में पुरुषों को बुलाती थी।
Also Read: Auraiya Crime: मां बनी हत्यारिन, चारो बच्चों को नदी में डुबाया। 3 बच्चों की मौत ?
यहां खाना खाती और चली जाती थी, जिसके बाद हजारों रुपये का बिल लड़के को चुकाना पड़ता था और अगर लड़का बिल भरने में आनाकानी करता, तो उसे सीसीटीवी और पुलिस की धमकी दी जाती थी इस तरह लड़को को न चाहते हुए भी बिल चुकाना पड़ता था।
Dating Apps: fraud लड़कियों ने अलग-अलग नामों से कई डेटिंग ऐप पर फेक अकाउंट
लड़के को अपने साथ हुई इस ठगी का अहसास तब होता था, जब लड़की उनका फोन उठाना बंद कर देती हैं। ऐसे में कई लोगों ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दी जिसके बाद डेटिंग ऐप के जरिये हो रही ठगी से जुड़े लोगों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है, लेकिन ऐसे गैंग की संख्याद लगातार बढ़ रही है। पुलिस के मुताबिक, ऐसी fraud लड़कियों ने अलग-अलग नामों से कई डेटिंग ऐप पर फेक अकाउंट बना रखे हैं इसीलिए लोगों को ही बेहद सर्तक रहने की जरूरत है।
Dating Apps: टिंडर और बंबल डेटिंग ऐप पर ठगी
टिंडर और बंबल जैसे डेटिंग ऐप पर इन दिनों ठगी के सबसे ज्यासदा मामले सामने आ रहे हैं। कई युवा इन डेटिंग ऐप्सी पर खाली समय में पार्टनर की तलाश करते हैं ऐसें में ठगी करने वालों के लिए ऐसे ही युवा सबसे आसान शिकार होते हैं।
हालांकि, डेटिंग ऐप्सब पर किसी से दोस्ती करना गलत नहीं है, डिजिटलाइजेशन के जमाने में जब लोग अपने में ही बेहद बिजी रहते हैं, वैसे समय में इन डेटिंग ऐप्सस की importance काफी बढ़ जाता है, लेकिन इसी का फायदा ठग उठा रहे हैं।
Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB