Devara Worldwide Collection Day 1: जूनियर एनटीआर (JR NTR) starrer film देवरा ने रिलीज के पहले दिन कमाई के मामले में जमकर बवंडर मचा दिया है। दुनियाभर में इस मूवी को शानदार शुरुआत मिली है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में देवरा पार्ट 1 ने धमाल मचा दिया है।
Action Thriller ‘देवरा’ का नाम इस वक्त सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है। South Superstar जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की 6 साल बाद किसी भी सोलो मूवी के जरिए सिनेमाघरों में शुक्रवार को वापसी हो गई है। Telugu Superstar जूनियर एनटीआर (JR NTR) और Saif Ali Khan स्टारर इस मूवी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त exitement देखने को मिल रहा है। इस लिहाज से रिलीज के पहले दिन देवरा ने box office पर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है।
फिल्म की कहानी और Saif Ali Khan का खलनायक अवतार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, जिसके दम पर Worldwide Collection के मामले में रिलीज के पहले ही दिन देवरा पार्ट 1 ने धूम मचा दी है।
Also Read:Kalki 2898 AD film ने हिंदी भाषा में भी दिखाया कमाल,300 करोड़ के बेहद करीब…
Devara Worldwide Collection Day 1: वर्ल्डवाइड देवरा ने मचाया धमाल
जिस हिसाब से देश और विदेश में देवरा की टिकटों की बंपर advance booking चली थी तो उसको देखकर ये अंदाजा पहले ही लगाया जा रहा था कि जूनियर NTR की ये मूवी कमाई के मामले में जरूर धमाल मचाएगी । South Film Trade Analyst मनोबाला ने देवरा पार्ट 1 के ओपनिंग डे के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी देते हुए बताया है कि इस मूवी ने दुनियाभर में 154.36 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है।
Devara Worldwide Collection Day 1: Overseas Collection में देवरा का दबदबा
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आधार पर देवरा के Overseas Collection की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। जिसके तहत जूनियर NTR की इस मूवी ने पहले दिन विदेशों में करीब 48 करोड़ का बंपर कारोबार किया है, जो अपने आप में बेहद बड़ी बात है। अनुमान लगाया जा रहा है कि opening weekend तक देवरा पूरी दुनिया में करीब 400 करोड़ से अधिक कमाई कर सकती है।
Devara Worldwide Collection Day 1: box office collection की रिपोर्ट सामने आ गई है
निर्देशक कोरातला शिव की एक्शन थ्रिलर फिल्म देवरा-पार्ट 1 लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 6 साल के लंबे इंतजार के बाद Junior NTR अपनी Solo movie के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ गए हैं। फिल्म में उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई है, जबकि Saif Ali Khan खलनायक के रूप में नजर आएंगे। इस बीच Devara के पहले दिन के box office collection की रिपोर्ट सामने आ गई है, जो ये बताने के लिए काफी है कि इस फिल्म का जादू ओपनिंग डे पर बखूबी चल गया है।
Devara Worldwide Collection Day 1: जानते हैं कि ये फिल्म कैसी है।
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल के साथ खत्म हुई फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग ने अपने अगले भाग को लेकर दर्शकों के बीच कौतुहल कायम रखा था। अब दो पार्ट में बनी Devara Part-1 में भी कुछ कुछ वैसा ही Climax रखने की कोशिश हुई है कि आखिर बेटे ने अपने पिता को क्यों मारा? मगर Climax तक आते आते देवरा के लेखक और निर्देशक कोरताला शिवा थोड़ा लड़खड़ा गए हैं।
Devara Worldwide Collection Day 1: क्या है देवरा की कहानी
कहानी 1996 के दौर में सेट है। आरंभ मुंबई में शीर्ष पुलिसकर्मियों, गृह मंत्री और रॉ मुखिया की बैठक के साथ होता है। देश cricket world cup की मेजबानी कर रहा है। खुफिया agency को आशंका है कि Gangster भाइयों दया और येती उसमें कुछ बड़ी गड़बड़ी करने की तैयारी में हैं। सूचना के आधार पर Police उनकी खोज में Andhra Pradesh और Tamil Nadu की सीमा पर स्थित गांव रत्नागिरी पहुंचती है।
वहां पर तस्कर मुर्गन (मुरली शर्मा) अवैध हथियारों की तस्करी समुद्र के जरिए करता है। लाल समुंदर के लोग मोटी रकम के बदले उसके लिए काम करते हैं। समुद्र तट के किनारे बसे 4 गांव को लाल समुंदर कहा जाता है। पुलिसकर्मियों की मुलाकात सिंहअप्पा (प्रकाश राज) से होती हैं। वह बताते हैं गांववासियों ने यह काम बंद कर दिया है। उसके पीछे है देवरा (जूनियर NTR)। गांव के एक बच्चे की गोली से हत्या के बाद देवरा को आघात पहुंचता है।
Also Read:Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: चुडै़ल ‘मंजुलिका’ से टक्कर लेंगे ‘रूह बाबा’, मंजुलिका का धमाकेदार टीज़र…
वह मुर्गन के लिए काम करने से इनकार कर देता है, गांव के बाकी लोगों को भी यह काम करने से रोक देता है। यह बात दूसरे गांव के मुखिया भैरा (Saif Ali Khan ) को रास नहीं आती। तिलमिलाया भैरा देवरा को मारने की साजिश रचता है। हालांकि दांव उल्टा पड़ता है। उसके बाद समुद्र में अपना खौफ बनाए रखने को लेकर देवरा रहस्यमय तरीके से गायब हो जाता है। कहानी 12 साल आगे बढ़ती है। भैरा का मिशन देवरा को मारना है। वहीं देवरा का बेटा वरा (जूनियर NTR) जवान हो चुका है, लेकिन वह पिता जैसा नहीं है। बाद में उसकी सच्चाई सामने आती है।
Devara Worldwide Collection Day 1: कहानी और डायरेक्शन में लड़खड़ाई फिल्म
मूल रूप से तेलुगु में बनी यह फिल्म hindi में डब होकर प्रदर्शित हुई है। Director कोराताला शिवा द्वारा लिखी कहानी, पटकथा का केंद्र बिंदु देवरा ही हैं। उन्होंने Action, Drama और Emotion के बीच संतुलन बनाने का प्रयास किया है लेकिन भैरा, वरा, रायप्पा, मुर्गन के पात्रों को बेहतरी तरीके से गढने की आवश्यकता थी। फिल्म का पहला हिस्सा देवरा की ताकत, साहस, पराक्रम स्थापित के बाद और उसे समुद्र का रक्षक बनाने में ही व्यतीत हो गया है।
Subscribe Our Channel:https://www.youtube.com/@rajnitibharat