Delhi Rains Updates: आखिरकार दिल्ली- NCR में सावन बरस ही गया, जिसका इंतजार लंबे वक्त से हो रहा था। आज तड़के से ही राजधानी और NCR में बरसात हो रही है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा था कि आज से लेकर अगले तीन दिनों तक यहां पर जमकर बरसात होगी।
Delhi Rains Updates: सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में 108 मिमी भारी बारिश
बुधवार को सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में 108 मिमी भारी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले, सोमवार को दिल्ली में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला था, जब राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई थी। जून में, शहर में 88 वर्षों में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। IMD के अनुसार, 27 जून को सुबह 8:30 बजे से 28 जून को सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में 228 मिमी बारिश हुई। कुल 235.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1936 के बाद से जून में 24 घंटों में हुई अधिकतम बारिश है।
Also Read: Delhi Baarish: राजधानी में आ गई बाढ़, 24 घंटों के भीतर 228.1 मिमी बारिश
Delhi Rains Updates: 27 जुलाई तक होगी बारिश
IMD के मुताबिक नेशनल कैपिटल में आज से लेकर 27 जुलाई तक यहां पर मध्यम से बारिश होगी और इसके लिए यहां पर अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा है।
आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है। अगले दो दिनों तक नोएडा और गाजियाबाद में तापमान ऐसा ही रहेगा। खैर मौसम के गीला रहने के कारण यहां का प्रदूषण थोड़ा कम हुआ है।
Also Read: Monsoon 2024: जानें पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम,IMD ने दी पूरी डिटेल।
Delhi Rains Updates: कुछ राज्यों में भारी बारिश
वहीं अ्गले 24 घंटो के अंदर मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में भारी बारिश की आशंका को व्यक्त किया है। यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, कोंकण-गोवा, महाराष्ट्र में भी ऑरेंज अलर्ट जारी है तो वहीं दूसरी ओर बंगाल, सिक्किम अरुणाचल प्रदेश,असम, मेघालय, गुजरात में चेतावनी जारी की गई है तो वहीं बंगाल और महाराष्ट्र में आज के लिए येलो अलर्ट जारी है और लोगों से अपील की गई है वो घर से बाहर निकलते ही मौसम की जानकारी लेकर ही निकलें।
Delhi Rains Updates: यमुना नदी में जल स्तर बढ़ गया
बारिश के कारण यमुना नदी में जल स्तर बढ़ गया है, जिसके कारण अधिकारियों ने नदी के किनारे बसे नोएडा के गांवों के निवासियों को अलर्ट जारी किया है। इन ग्रामीणों ने पिछले साल मानसून के मौसम में भयंकर बाढ़ का सामना किया था, जिससे दिल्ली और नोएडा दोनों के निवासियों को काफी असुविधा हुई थी।
Delhi Rains Updates: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भारी बारिश के कारण एडवाइजरी जारी की
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को निगम बोध घाट पर भारी जलभराव के कारण महात्मा गांधी मार्ग पर भारी यातायात के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की। इससे पहले आज, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जखीरा अंडरपास, एनएच-24 हाईवे, मोती बाग, तुगलक रोड, अक्षरधाम फ्लाईओवर और आरके पुरम सहित कई इलाकों में गंभीर जलभराव दिखाई दिया।
Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB