IAS Pooja Khedkar Case में दिल्ली पुलिस की एंट्री, दर्ज हुई FIR,सिविल सेवा परीक्षा 2022 में नियमों का उल्लघंन …

Share this article
Delhi Police’s entry in IAS Pooja Khedkar Case

IAS Pooja Khedkar case  में नए नए मोड़ आ रहें हैं जहां महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी IAS Pooja Khedkar की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विवादों में घिरने के बाद Union Public Service Commission  यानी UPSC ने पूजा खेडकर के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है। इसके अलावा upsc ने एक नोटिस जारी किया जिसमें कुछ सवाल उठाए गए कि सिविल सेवा परीक्षा 2022 से उनकी उम्मीदवारी क्यों न रद्द की जाए और भविष्य की परीक्षाओं से उन्हें क्यों न रोका जाए। इसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया।

Also Read: Indian Crypto Exchanges ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर WazirX Hack के परिणामों का किया खुलासा, क्या $230 मिलियन से अधिक की हुई चोरी ?

IAS Pooja Khedkar case क्या हैं पूरा मामला ?

बता दें UPSC ने IAS Pooja Khedkar के खिलाफ FIR दर्ज कराई और आयोग ने बताया कि जांच में पता चला कि फर्जी तरीके से अपनी पहचान बदलकर UPSC की सिविल सेवा परीक्षा दी साथ ही उन्होंने अपने नाम, पिता का नाम, मां का नाम, फोटो और साइन तक बदल डाले।

Delhi Police Crime Branch ने IAS Pooja Khedkar पर जालसाजी, धोखाधड़ी, IT ACT और दिव्यांगता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया साथ ही UPSC ने नोटिस जारी कर पूजा खेडकर से जवाब मांगा है कि आपकी उम्मीदवारी क्यों न रद्द की जाए और आगामी यूपीएससी की परीक्षाओं से वंचित क्यों न रखा जाए। 

Also Read: दिल्ली के GTB Hospital के अंदर,गोली मारकर मरीज की हत्या। आरोपी की उम्र करीब 18 साल?

UPSC की ओर से कहा गया कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में नियमों का उल्लघंन किया था उनकी परीक्षा में बैठने की लिमिट पूरी हो गई थी। उन्होंने अपनों के नाम के अलावा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता भी बदला और गलत तरीके से नई पहचान बनाने की वजह से उन्हें लिमिट से ज्यादा बार परीक्षा में बैठने का मौका मिला।

 IAS Pooja Khedkar की मां पर बंदूक दिखाकर किसानों को धमकाने के आरोप

वहीं पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को भी पुणे ग्रामीण पुलिस ने कथित तौर पर बंदूक दिखाकर किसानों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। किसान कुलदीप पासलकर ने दावा किया कि मनोरमा जबरदस्ती उनकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रही थी। साथ ही पूरे विवाद के बीच पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर अभी भी फरार चल रहें हैं।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *