Delhi-NCR के स्कूलो को मिला बम थ्रेट। ईमेल आने पर स्कूलों ने पुलिस को सूचित किया बताया जा रहा है की आने वाले इमेल्स का सोर्स एक ही है और दिल्ली पुलिस का कहना है की ज्यादातर स्कूलों में सर्च ऑपरेशन पर अबतक कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है साथ ही स्कूलों द्वारा बच्चो के माता पिता को सूचित भी किया गया और उन्हें सुरक्षित घर भेजा गया। बता दे की बम थ्रेट मिलने वाले स्कूलों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है, मेल भेजने वाले की तलाश जारी है।
Also Read: Arvinder Singh Lovely के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से दिल्ली कांग्रेस अनिश्चितता में डूब गई
Delhi-NCR के कुछ स्कूलों के नाम सामने आए है-
- Sanskriti School, Chanakyapuri
- Mother Mary’s School, Mayur Vihar
- Delhi Public School In Multiple Locations- RK Puram, East of Kailash, Vasant Vihar, Dwarka, Noida, Sector 122, and Knowledge Park 5
- Army Public School
- DPS International School
- St. Thomas Girls Senior Secondary School
- Amity School, Pushp Vihar
- BGS Vijnatham School, Dwarka
- Salwan Public School
- Guru Harikrishan Public School
- GD Goenka Public School, Dwarka
स्कूल की ओर से बच्चों के घर वालों को जो मैसेज भेजा गया है उसमें कहा गया है कि स्कूल को कोई धमकी नहीं मिली है, लेकिन सावधानी के तौर पर हम स्कूल के छात्रों को स्कूल से घर भेज रहे हैं।
Do Follow: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw