Insurance Policy आज के समय में बेहद अहम चीज हो गई है और इसकी अहमियत कोरोना काल के समय.. आम से लेकर खास सभी को समझ आ गई है। लेकिन, आमतौर पर देखा जाता है कि व्यक्ति एक Insurance Policy लेकर भूल जाता है और उसी के भरोसे रहता है।
लेकिन, ये सही नहीं है, बल्कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ अपनी बीमा पॉलिसी में बदलाव करना बेहद जरूरी है। दरअसल, बढ़ती उम्र के साथ-साथ हमारी जरूरतें भी बदलने लगती हैं और ऐसे में उम्र के हिसाब से Insurance Policy की जरूरत भी बदलती है, तो जरूरी है कि उम्र के अलग-अलग पड़ाव के हिसाब से आप सही इंश्योरेंस को चुनें।
Insurance Policy: सबसे पहले Health Insurance लेना जरूरी
आमतौर पर देखा जाता है कि 20 से 25 साल की उम्र में युवा नौकरी की शुरुआत कर देते हैं। इस उम्र में Job की शुरुआत के साथ ही उन्हें बीमा पॉलिसी भी ले लेनी चाहिए। एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि करियर की शुरुआत के साथ financial burden भी कम होते हैं, हालांकि माता-पिता और घर की जिम्मेदारी.. इनमें से बहुत सारे युवाओं को जरूर हो सकती है।
Also read: Jio Airtel New Recharge Plan 2024: नए 5G प्लान की बढ़ती कीमते।
इसलिए सबसे पहले Health Insurance लेना सबसे जरूरी है। वहीं नौकरी शुरू करते समय Disability से जुड़ा बीमा या फिर personal accidental बीमा भी लेना चाहिए। आज ज्यादातर युवा personal कार-बाइक का इस्तेमाल करते हैं, तो व्हीकल इंश्योरेंस के साथ टर्म प्लान के बारे में भी सोचना जरुरी है।
Insurance Policy: इस उम्र में बीमा लेते समय बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत
युवा वर्ग के बाद.. अब बात करें 25 से 40 साल की उम्र के लिए जरूरी Insurance Policies की, तो इस उम्र में व्यक्ति के जीवन में बहुत बदलाव आते हैं। शादी, बच्चे होने के साथ ही उनकी जिम्मेदारियों में भी बड़ जाती है।
ऐसे में एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस उम्र में बीमा लेते समय बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि इसी दौरान बीमा की जरूरत भी सबसे ज्यादा बढ़ती है। इस उम्र के व्यक्ति को हेल्थ इंश्योरेंस में अपनी फैमिली को तो शामिल करना ही चाहिए, इसके साथ ही टर्म प्लान लेना भी जरूरी है।
Insurance Policy: होम-लोन से लेकर जरूरत के हिसाब से कई तरह के कर्ज
जैसा कि बताया कि 25 से 40 साल की उम्र ऐसी होती है, जिसमें जरूरतें और खर्चे तेजी से बढ़ते हैं । लोग होम-लोन से लेकर जरूरत के हिसाब से कई तरह के कर्ज ले लेते हैं।
हालांकि, 45 से 55 साल का पड़ाव ऐसा होता है, जब आमतौर पर होम लोन खत्म होने की कगार पर होता है, लेकिन दूसरे बड़े खर्च सामने होते हैं, जिनमें सबसे बड़ा बच्चों की शिक्षा का बोझ हो जाता है।
ऐसे में इस समय टर्म इंश्योरेंस को जारी रखना जरुरी है। इसके अलावा किसी तरह के पेंशन प्लान के बारे में भी सोच सकते हैं, साथ ही इस उम्र में अच्छा मेडिकल इंश्योरेंस होना बेहद जरूरी है।
Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB