Cocaine racket: अभिनेत्री Rakul Preet Singh का भाई हैदराबाद में drugs cases में गिरफ्तार, 35 लाख कीमत की 2.6 किलो कोकीन ?

Share this article
Actress Rakul Preet Singh’s brother arrested in drugs cases in Hyderabad

Cocaine racket: बॉलीवुड एक्ट्रेस Rakul Preet Singh के भाई Aman Preet Singh ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए है। हैदराबाद के cocaine racket  में उनका नाम सामने आया है। इसमें 30 लोगों के नाम शामिल हैं। Telangana Anti Narcotics Department ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया, वहीं अमन पेशे से एक्टर हैं वो कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं।

Cocaine racket का क्या है पूरा मामला ?

कैसे पुलिस ने अमन को गिरफ्तार किया, अब आगे पुलिस क्या कार्रवाई करेगी, साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि ये ड्रग्स का जाल कहां तक फैला हुआ है, कितने आरोपी है ?

Cocaine racket: Aman Preet Singh को लेकर एक बड़ी खबर  

बॉलीवुड एक्ट्रेस Rakul Preet Singh के भाई Aman Preet Singh को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल हैदराबाद के कोकीन रैकेट में उनका नाम सामने आया है। जिसके बाद अमन प्रीत सिंह को चार अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके नाम अनिकेत, प्रसाद, मधु और निखिल हैं।

Also Read: Ulajh Trailer 2024 : फिल्म में भी क्या Janhvi Kapoor हुई nepotism का शिकार ?

Cocaine racket: 35 लाख कीमत की 2.6 किलो कोकीन

Telangana Anti Narcotics Department ने इनके पास से 35 लाख कीमत की 2.6 किलो कोकीन, दस सेलफोन, दो पासपोर्ट और दो टू व्हीलर्स जब्त किए हैं, जिसे बेचने के लिए हैदराबाद लाया गया, टीम ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया और 30 ग्राहकों की पहचान की। ये सभी 30 नाम हैदराबाद कमिश्नर को सौंपे गए है।

Cocaine racket: बीस बार drug supply

वहीं सभी पांचों आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और मेडिकल जांच के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। इसकी जानकारी राजेंद्र नगर जोंन के साइबराबाद पुलिस के DCP श्रीनिवास ने दी। पुलिस के मुताबिक 5 में से 2 शख्स Nigeria के हैं जिनमें से एक महिला है उनमें से इनका मास्टरमाइंड इब्यूका सुजी नाम का शख्स है, पुलिस ने बताया, ”इब्युका सुजी पहले भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो चुका है। यह शख्स हैदराबाद में कम से कम बीस बार drug supply कर चुका है।

Cocaine racket: अफ्रीकन देशों से ड्रग्स को दिल्ली लाते थे

ये लोग अफ्रीकन देशों से ड्रग्स को दिल्ली लाते थे और यहां से ट्रेन या फ्लाइट से पेडलर्स को ड्रग्स सप्लाई करते थे।”अमन प्रीत उन 13 आरोपियों में से एक हैं, जो Nigerian नागरिकों द्वारा चलाए जा रहे एक ड्रग्स रैकेट में शामिल थे। आपको बता दें भारत में नशे को लेकर सख्त नियम हैं,  लेकिन इसके बावजूद 35 करोड़ से ज्यादा लोग नशा करते हैं।

नशे पर रोकथाम के लिए एजेंसियां लगातार काम करती हैं लेकिन Ethiopia, Nigeria, Uganda जैसे देशों से नशीले पदार्थ Dubai, Sharjah होकर भारत पहुंचते हैं।

Also Read: “Vada Pav Girl” की एक दिन की कमाई 40 हजार रुपये ,चंद्रिका दीक्षित का Bigg Boss OTT 3 में स्वागत।

Cocaine racket: Nigeria जो पूरी दुनिया में नशे के लिए बदनाम

वहीं, Nigeria जो पूरी दुनिया में नशे के लिए बदनाम है वहां इसे महामारी माना जाता है. नाइजीरिया अवैध दवाओं के एक प्रमुख उत्पादक, उपभोक्ता और वितरक के रूप में जाना जाता है। क्योंकि Nigeria में हर 10 में से 1 व्यक्ति नशीली दवा का इस्तेमाल करता है। वहीं भारत में एसी स्थिती ना हो इसे लेकर तेलंगाना पुलिस ने एक बयान दिया है कहा कि ” Telangana Anti-Narcotics Bureau  की ओर से युवाओं और छात्रों से आग्रह है कि वे नशीली दवाओं के शिकार न बनें और माता-पिता अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें और बेझिझक पुलिस से संपर्क करें.”।

Cocaine racket: बॉलीवुड में ड्रग्स का जाल बहुत बड़ा है

वैसे आपको याद ही होगा साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस की जांच के दौरान रकुल प्रीत सिंह का नाम भी सामने आया था। और मीडिया में अपना नाम आने पर रकुल ने नाराजगी भी जताई थी। इसी तरह ED ने भी Rakul को 2021 और 22 में ड्रग की तस्करी और सेवन के मामले में तलब किया था।

 इसी तरह और भी एक्ट्रेस का नाम सामने आया जिससे कहा जा सकता है कि बॉलीवुड में ड्रग्स का जाल बहुत बड़ा है और सवाल अब यह खड़ा होता है कि क्या हैदराबाद ड्रग्स केस का कनेक्शन सिर्फ Nigeria से ही है या फिर कहीं और से भी इसका कनेकशन है वैसे इस पूरे मामले पर तेलंगाना पुलिस अभी जांच कर रही है।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *