CM YOGI ने लखनऊ में किया पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 में पदक विजेताओं को किया सम्मानित…

Share this article
CM YOGI

CM YOGI: आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 में पदक जीतने वाले और प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को एक भव्य समारोह में सम्मानित किया। यह कार्यक्रम गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ। जहां पर खिलाड़ियों को 22.70 करोड़ रुपए की धनराशि के इनाम में दिए गए।

CM YOGI:नवीन कुमार को मिलेगी सबसे ज्यादा धनराशी

छह करोड़ धनराशी जोकि सबसे ज्यादा वह गौतमबुद्ध नगर के पैरा हाई जम्पर नवीन कुमार को मिली । क्योकी उन्होंने पैरालंपिक 2024 में स्वर्ण पदक जीता है.आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने 2024 के ओलंपिक-पैरालंपिक में एक स्वर्ण समेत छह पदक जीते हैं।

भारतीय हॉकी टीम की ओर से खेलते हुए वाराणसी के ललित उपाध्याय और गाजीपुर के राजकुमार पाल ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है। पैरालंपिक हाई जंप में गौतमबुद्ध नगर के प्रवीण कुमार ने स्वर्ण पदक जीता है ।वहीं IAS अधिकारी और नोएडा के पूर्व SDM सुहास एलवाई ने पैरा बैडमिंटन में और इटावा के अजीत सिंह ने पैरा एथलेटिक्स की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में रजत पदक जीतकर अपने नाम किया है ।

Also read:CM Yogi Adityanath 2024: “बताएंगे तो काटेंगे” योगी आदित्यनाथ ने एकता के लिए जोरदार वकालत की

CM YOGI AND OLYMPIC WINNER
पदक विजेताओं को राजपत्रित अधिकारी नौकरी दी जाती रही हैं

यूपी सरकार के शासनादेश के अनुसार ओलंपिक पदक विजेता को सीधे राजपत्रित अधिकारी की नौकरी दी जाती है। पिछले दिनों करमपुर में एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने ओलंपिक पदक विजेता ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल का सम्मानित किया था. साथ ही उन्होंने वहां पर राजकुमार पाल को पुलिस विभाग में डीएसपी बनाए जाने की घोषणा भी की थी।

देश का झंडा लहराया और देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम किया- CM YOGI

समारोह को मुख्यमंत्री ने संबोधित भी किया जहां पर उन्होने कहा कि खिलाड़ियों के अंदर जो परिश्रम की जो पराकाष्ठा है उन्होने उसे छूने का काम किया, तभी उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व ओलंपिक जैसे प्रतिष्ठित मंच पर जाकर किया। वहां इन्होंने अपने देश का झंडा लहराया और देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम भी किया है।

CM YOGI:- प्रदेश सरकार खेलों में विकास को लेकर भी प्रतिबद्ध

उन्होने कहां कि आज प्रदेश के अंदर 84 स्टेडियम, 67 बहुउद्देशीय हॉल, 38 तरणताल, 15 सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम, 02 इंटरनेशनल स्टेडियम, 16 छात्रावास, 47 अत्याधुनिक जिम, 20 सिंथेटिक टेनिस कोर्ट, 02 जूडो हॉल, 13 कुश्ती हॉल, 06 शूटिंग रेंज, 02 इंडोर वॉलीबाल हॉल, 14 सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट मौजूद हैं। प्रदेश में 2 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 16 छात्रावास, 47 अत्याधुनिक जिम, 20 सिंथेटिक टेनिस कोर्ट और 19 ड्रॉरमेट्री, 2 जूडो हॉल, 13 कुश्ती हॉल, 6 शूटिंग रेंज, 2 इंडोर वॉलीबॉल हॉल, 12 वेट लिफ्टिंग हॉल और 14 सिंथेटिक बास्केट बॉल कोर्ट भी मौजूद हैं ।

आप को बता दें कि जीतने वाले खिलाड़ियों को अच्छी-खासी धनराशी भी दी जाएगी
  • प्रवीण कुमार को 6 करोड़ रुपए की राशी
  • सुहास एल वाई और अजीत सिंह को 4-4 करोड़ रुपए की राशी
  • प्रीति पाल को 2 कांस्य पदक जीतने पर 4 करोड़ रुपए की राशी
  • सिमरन को कांस्य पदक जीतने पर एक करोड़ रुपए की राशी
  • ललित उपाध्यक्ष राजकुमार पाल को एक-एक करोड़ रुपए की राशी
प्रतिभाग करने वाले को मिलेंगे 10-10 लाख रूपये

इसके साथ ही जिन खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया पर कोई पदक नही मिला उन्हे भी 10-10 लाख रूपए की राशी दी जाएगी पारुल चौधरी, अनु रानी, प्रियंका गोस्वामी, प्राची चौधरी, साक्षी कसाना, दीपेश कुमार, यश कुमार को 10 लख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे. इन सभी खिलाड़ियों ने कोई पदक नहीं जीता मगर ओलंपिक में प्रतिभाग किया, इसलिए इन्हें यह धनराशि दी जाएगी.

Subscribe our channel:https://www.youtube.com/@rajnitibharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *