Cancer: कभी न कभी आपने भी अपने घर परिवार या आस-पड़ोस में ये सुना ही होगा कि उस व्यक्ति को स्टेज वन का कैंसर है या ये व्यक्ति कैंसर की तीसरी स्टेज पर है लेकिन क्या कभी अपने ये समझने की कोशिश की है कि कैंसर की अलग-अलग स्टेज में होता क्या है और इनमें से सबसे ज्यादा खतरनाक स्टेज कौन-सी होती है तो
Cancer: चलिए कैंसर की स्टेज से इलाज तक के बारें में जानते है
सबसे पहले बता दे कि Oncologist यानी कैंसर के डॉक्टर ये जानने के लिए कि व्यक्ति कैंसर की कौन-सी स्टेज पर है TNM स्टेजिंग सिस्टम उपयोग करते है ।
TNM में T का मतलब ट्यूमर होता है इससे ये पता चलता है कि ट्यूमर का साइज़ कितना है बता दे कि ट्यूमर कोशिकाओं के समूह होते है जो शरीर में गांठ बनाते है वहीं N का मतलब होता है नोड ये बताता है कि हमारे गले या बगल में मौजूद लिम्फ नोड्स में कैंसर के सेल्स हैं या नहीं और M का मतलब मेटास्टेसिस है जो बताता है कि कैंसर कहीं शरीर के दूसरे हिस्से में तो नहीं फैल गया| बता दे कि इनको मिला कर ही हर मरीज़ के लिए स्टेज ग्रुप बनता है।
Also Read:Herbal Tea for Sleep: अब आएगी झटपट नींद, अपनी लाइफस्टाइल में अपनाये ये 5 Herbal Teas
Cancer: कैंसर की स्टेज ज़ीरों क्या होती हैं
चलिए अब ये जानते है कि कैंसर की अलग-अलग स्टेज में क्या होता है और सबसे खतरनाक स्टेज कौन-सी है दरअसल कैंसर की 4 स्टेज के आलाव स्टेज ज़ीरों भी होती है स्टेज जीरों के कैंसर का मतलब है कि ये कैंसर अभी शरीर के दूसरे हिस्से में नहीं फैला है लेकिन बाद में जब इसमें फैलने की क्षमता आ जाती है।
तो तब ये काफी तेज़ी से फैल सकता है स्टेज 1 के कैंसर की बात करें तो इसमें होता क्या है कि कैंसर जहां हो जाता है वहीं रहता है यानी ये अभी फैलता नहीं है साथ ही स्टेज1 के कैंसर का साइज़ भी छोटा होता है स्टेज 2 में कैंसर का साइज़ थोड़ा बढ़ जाता है स्टेज3 में कैंसर का साइज़ काफी ज्याद बढ़ जाता है और आसपास के स्ट्रक्चर्स को ये अफेक्ट करता है या लिम्फ नोड्स में भी काफी ज्यादा फैल जाता है।
Cancer: स्टेज 4 में कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल जाता है
अब बता दे कि कैंसर की स्टेज1,2,3 का कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों में नहीं फैलता है पर स्टेज 4 में कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल जाता है कुछ लोग तो स्टेज 4 के कैंसर को लाइलाज कैंसर भी मानते है और ये सोचते है कि अगर किसी को स्टेज 4 का कैंसर है तो शायद उसका जीवित रहा मुमकिन नहीं है।
पर अब इस सोच में भी थोड़ा बदलाव आया है पर सभी स्टेज में स्टेज 4 के कैंसर को ही सबसे खतरनाक स्टेज माना जाता है क्योंकि ये कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों में फैलने लगता जबकि बाकी स्टेज में ऐसा नहीं होता।
Cancer: कैंसर का इलाज क्या है?
चलिए अब बताते है कि कैंसर का इलाज क्या है दरअसल ये मरीज़ की कंडिशन पर निर्भर करता है कि कौन से स्टेज के मरीज़ के लिए कौन सा इलाज किया जाए इसमें कैंसर के इलाज के लिए तीन तरीके होते है जिनका इस्तेमाल मरीज़ों को ठीक करने के लिए किया जाता है।
पहला तरीका सर्जरी या ऑपरेशन है दूसरा है रेडियोथेरेपी तीसरा है दवाएं, दवाइयों में मरीज की कीमोथेरेपी होती है कुछ हॉर्मोन्स की दावाइया दी जाती है टारगेटेड थेरेपी और इ्म्यूनोथेरेपी भी शामिल है।
Also Read:Monkeypox का Clade1 Variant Central Africa में फैला.. भारत में मंकीपॉक्स का कितना असर होगा?
Cancer: कैंसर होने के कारणों का पता
बता दे कि कैंसर होने के कारणों का पता तो अभी पूरी तरह नहीं चला पाया है पर कैंसर पर लगातार हो रही स्टडी में ये जरूर पता चला है कि कैंसर होने का एक बड़ा कारण स्मोकिंग है या सेकंड हैंड स्मोकिंग है
सेकंड हैंड स्मोकिंग में कोई व्यक्ति खुद तो स्मोग नहीं करता पर किसी ऐसे व्यक्ति के आस-पास खड़ा होता है जो स्मॉक कर रहा होता है और धुआं दुसरे व्यक्ति को इफेक्ट कर रहा होता है तो ये थी स्टेज से इलाज तक कैंसर के बारें कुछ अहम बातें ।
Subscribe Our Channel:https://www.youtube.com/@rajnitibharat