Bihar Crime 2024: तीसरी क्लास के बच्चे ने क्यों चौथी क्लास के स्टूडेंट को मारी गोली ?

Share this article
Bihar Crime

Bihar Crime: बिहार में घटना त्रिवेणीगंज सैंट जॉन पब्लिक स्कूल में हुई है। 31 जुलाई की सुबह स्कूल में असेंबली चल रही थी, उसी वक्त तीसरी कक्षा के एक छात्र ने चौथी कक्षा में पढ़ रहे एक छात्र पर गोली चला दी। गोली छात्र के हाथ में लगी।

बिहार के सुपौल ज़िले में एक तीसरी कक्षा के बच्चे ने चौथी कक्षा के बच्चे को स्कूल में गोली मार दी। बताया जा रहा है कि बच्चा घर से बैग में पिस्टल लेकर चला था। गोली लगने के बाद पीड़ित बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा है कि गोली मारने वाला बच्चा अभी फरार है। इस मामले में स्कूल के डायरेक्टर को हिरासत में लिया गया है।

Also Read: Children’s Mentality disturbed: अश्लील वीडियो देखकर 14 साल के भाई ने 9 साल की बहन से किया दुष्कर्म?

Bihar Crime: गोली छात्र के हाथ में लगी

घटना त्रिवेणीगंज सैंट जॉन पब्लिक स्कूल में हुई है। 31 जुलाई की सुबह स्कूल में असेंबली चल रही थी, उसी वक्त तीसरी कक्षा के एक छात्र ने चौथी कक्षा में पढ़ रहे एक छात्र पर गोली चला दी। गोली छात्र के हाथ में लगी। घटना के बाद छात्र को त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Bihar Crime: घायल छात्र का नाम मोहम्मद आसिफ

रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल घायल छात्र का नाम मोहम्मद आसिफ है। जिस छात्र ने गोली मारी उसकी उम्र 6-7 साल बताई जा रही है। वहीं पीड़ित छात्र की उम्र 10-11 साल बताई जा रही है। आसिफ की मां ने बताया कि उन्होंने आसिफ को स्कूल भेजा। उसके कुछ देर बाद स्कूल से फोन आया। उन्हें बताया गया कि उनके बेटे की तबीयत खराब है। बच्चे को गोली कहां लगी इसे लेकर अलग-अलग जानकारी है।

Also Read: Murder 1993: पुलिस ने बनाया ये प्लान,आरोपी 30 साल से था फरार,अब पकड़ा गया आरोपी..

Bihar Crime: बच्चा अपने स्कूल बैग में पिस्टल लेकर आया

मामले पर त्रिवेणीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि तीसरी कक्षा का बच्चा अपने स्कूल बैग में पिस्टल लेकर आया था। उनके मुताबिक पीड़ित बच्चे के बाएं हाथ की हथेली में गोली लगी है। इलाज के बाद पीड़ित बच्चा खतरे से बाहर है।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद स्कूल के डायरेक्टर को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *