Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने शनिवार को अचानक International cricket से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया। जिसके बाद उनके शानदार करियर के लिए बधाईयों की होड़ लग गई। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने धवन को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जिसमें से एक नाम पूर्व दिग्गज Virender Sehwag का भी था। सहवाग ने एक पोस्ट के जरिए धवन को अनोखे अंदाज में विश किया, जिसके बाद फैंस उन्हीं के मजे लेते नजर आ रहे हैं।
Shikhar Dhawan Retirement: 2011 में T20 में भी उन्हें मौका मिला।
शिखर धवन ने साल 2010 में टीम इंडिया में वनडे डेब्यू किया था, 2011 में T20 में भी उन्हें मौका मिला। लेकिन शुरुआती दौर में धवन कुछ खास करने में कामयाब नहीं हुए थे। लगातार संघर्षों के बाद उन्होंने 2013 में टीम इंडिया में जोरदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड में Champions Trophy में Player of the Tournament रहे। जिसके बाद test team में भी धवन को आजमाया गया। दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनके स्थान पर शिखर धवन को खेलने का मौका मिला। अब गब्बर के retirement पर वीरू ने वही बात छेड़ दी है।
Shikhar Dhawan Retirement: क्या बोले वीरेंद्र सहवाग?
वीरेंद्र सहवाग ने social media पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बधाई हो शिक्खी. मोहाली में जब से तुमने मेरी जगह ली है, तुमने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पिछले कुछ सालों में तुमने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तुम हमेशा मौज-मस्ती करती रहो और जिंदगी को भरपूर जिओ। हमेशा आपके लिए शुभकामनाएं।’
Also Read: IND vs ENG: India की 68 रन से जीत दर्ज, FINAL में India की होगी South Africa से टक्कर।
Shikhar Dhawan Retirement: धवन ने सभी को किया धन्यवाद
रिटायरमेंट में शिखर धवन ने सभी का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, ‘नमस्कार आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती है। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी कि मैं इंडिया के लिए खेलूं, जो कि हुआ भी। जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कोच जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी। मैं इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं। मैं BCCI का भी बहुत शुक्रगुजार हूं। जिन्होंने मुझे मौका दिया।’
Subscribe Our Channel:https://www.youtube.com/@rajnitibharat