Vikas Divyakirti: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के Old Rajendra Nagar स्थित RAU’S IAS study circle में पिछले दिनों दर्दनाक घटना सामने आई। अचानक भारी बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव हो गया था। इस घटना में IAS की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आंदोलन तेज कर दिया। उनके निशाने पर IAS Mentor Vikas Divyakirti भी आ गए। स्टूडेंट्स ने उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए थे।
हंगामा बढ़ने पर विकास दिव्यकीर्ति ने अपना पक्ष भी रखा था। इस बीच उन्होंने एक और बड़ा कदम उठाया है। राजेंद्र नगर हादसे में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के परिजनों को दृष्टि आईएएस की ओर से 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया।
Also Read: Delhi Coaching Center में 3 UPSC Student की मौत, कैसे भरा कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी?
Vikas Divyakirti ने क्या कहा
Old Rajendra Nagar हादसे पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच विकास दिव्यकीर्ति की Drishti IAS ने UPSC की तैयारी कर रहे चार छात्रों का असमय निधन पर दुख जताया। इंस्टीट्यूट की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा कि एक विद्यार्थी नीलेश राय का निधन जलमग्न सड़क पर करंट लगने से हुआ।
वहीं तीन स्टूडेंट्स श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन एक कोचिंग संस्थान की बेसमेंट में हुए आकस्मिक जलभराव के शिकार हुए। यह समय निश्चित तौर पर चारों बच्चों के परिवारों के लिए अत्यंत कठिन है। इस अपार दुख में हम उनके साथ खड़े हैं।
Also Read: Bihar Crime 2024: तीसरी क्लास के बच्चे ने क्यों चौथी क्लास के स्टूडेंट को मारी गोली ?
Vikas Divyakirti दृष्टि आईएएस ने घटना पर जताया दुख
दृष्टि आईएएस की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा कि हम जानते हैं कि कोई भी राशि बच्चों के न रहने की पीड़ा को नहीं मिटा सकती। फिर भी इस दुख की घड़ी में अपनी साझेदारी व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में दृष्टि आईएएस चारों शोक संतप्त परिवारों को 10 लाख (प्रत्येक) की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। अगर इस शोक के समय में या इसके बाद, हम किसी और प्रकार से भी शोकाकुल परिवारों की सहायता कर सके तो कृतज्ञता महसूस करेंगे। इसके अतिरिक्त Rau’s IAS के सभी वर्तमान विद्यार्थियों की मदद करने के लिए भी हम तत्पर रहेंगे।
Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB