Bharti Enterprise: भारतीय अरबपति की कंपनी UK में कर रही 4 अरब डॉलर का सौदा…

Share this article
Bharti Enterprise

Bharti Enterprise: BT Group ब्रिटेन की सबसे बड़ी Broadband और mobile company है और इस 4 billion dollars के सौदे के जरिए भारतीय अरबपति Sunil Bharti Mittal की Bharti Enterprises 24.5 percent हिस्सेदारी खरीद रही है।

Indian telecom sector की दिग्गज कंपनी Bharti Airtel के Chairman Sunil Bharti Mittal अब ब्रिटेन में बड़ी डील करने जा रहे हैं। इसके जरिए UK में कंपनी का दबदबा बढ़ाने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, Bharti Enterprises ब्रिटेन की Telecom company BT Group और ये सौदा करीब 4 अरब डॉलर या करीब 33,578 करोड़ रुपये से ज्यादा का है।

Bharti Enterprise: BT Group में 24.5% हिस्सेदारी खरीदेगी कंपनी

Reuters report के मुताबिक, British Telecom यानी BT Group ब्रिटेन की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड और मोबाइल कंपनी है और इस 4 अरब डॉलर के सौदे के जरिए Billionaire Sunil Bharti Mittal का ग्रुप 24.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रहा है। इसमें कहा गया है कि Bharti Enterprise की Global Investment Unit Bharti Global ‘Patrick Drahi’ की Altais से BT Group में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी की खरीद तुरंत करेगी, जबकि बाकी हिस्सेदारी regulator से मंजूरी मिलने के बाद हासिल करेगी। इसमें करीब पांच महीने का समय लग सकता है।

Also Read: BSNL Telecommunications: BSNL ने भारत में 4G और 5G – Ready OTA, Universal SIM Platform पेश किया..

Bharti Enterprises, South Asia और Africa के 17 देशों में सेवाएं देने वाली bharti airtel brand की मालिक है। वहीं दूसरी ओर London Stock Exchange के अनुसार British Telecom का देश की सबसे बड़ी Telecom कंपनी है और इसका market capitalization 16.6 अरब डॉलर है।

Bharti Enterprise: Altais BT Group से बाहर निकलने को तैयार

रिपोर्ट की मानें तो Billionaire Drahi द्वारा नियंत्रित Investment Group Altais Britain के BT Group से बाहर निकल रहा है और इसके लिए ये अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रहा है। Altais ने साल 2021 में British Telecom में हिस्सेदारी खरीदी थी और उसने अपनी stake holding को बढ़ाकर 24.5 फीसदी कर दिया था। अब सुनील भारती मित्तल की Bharti Enterprises Altais UK से bt group की ये हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक डील की है।

Also Read: Jio Airtel New Recharge Plan 2024: नए 5G प्लान की बढ़ती कीमते।

Bharti Enterprise: शेयर पर दिख सकता है डील का असर

Indian Telecom दिग्गज के साथ डील की खबर के बाद bt group के शेयर जोरदार तेजी के साथ क्लोज हुआ था। बीते कारोबारी दिन BT Group Share 7.36 फीसदी की फीसदी की तेजी के साथ क्लोज हुआ था। तो वहीं भारतीय एयरटेल के शेयर पर आज बड़ा असर दिखाई दे सकता है। हालांकि, बीते कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच Bharti Airtel Share मामूली गिरावट के साथ 1,463.40 रुपये पर बंद हुआ था। अब इस डील का असर कंपनी के शेयरों पर नजर आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *