Paris Olympics 2024 की 26 जुलाई से शुरुआत होगी और यह 11 अगस्त तक चलेंगे। फ्रांस की राजधानी Paris में होने वाले इस खेलों में 206 देशों के 10500 athlete हिस्सा लेंगे। भारतीय दल में अब तक के सबसे ज्यादा 117 एथलीट होंगे। Paris Olympics की शुरुआत से पहले Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने अपना खजाना खोल दिया है।
Paris Olympics 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 26 जुलाई से खेलों के इस महाकुंभ की शुरुआत होगी और यह 11 अगस्त तक चलेंगे। France की राजधानी Paris में होने वाले इस खेलों में 206 देशों के 10500 athlete हिस्सा लेंगे।
Paris Olympics 2024 भारतीय दल के 117 एथलीट होंगे
भारतीय दल में अब तक के सबसे ज्यादा 117 एथलीट होंगे। पेरिस ओलंपिक की शुरुआत से पहले Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने अपना खजाना खोल दिया है। बोर्ड ने Indian Olympic Association (IOA) को करोड़ों रुपये की मदद देने का एलान किया है। BCCI सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।
Also Read: BCCI को बड़ा झटका, तंबाकू विज्ञापन पर लग सकती है रोक? 17 मैचों के दौरान दिखाए गए थे Ads ?
Paris Olympics 2024: BCCI कर रहा athletes का समर्थन
BCCI Secretary Jai Shah ने रविवार को एक्स पर लिखा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि BCCI पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे अविश्वसनीय athletes का समर्थन कर रहा है। हम अभियान के लिए IOA को 8.5 करोड़ रुपये प्रदान कर रहे हैं। हम अपने पूरे दल को शुभकामनाएं देते हैं। भारत को गौरवान्वित करें! जय हिन्द!’
Also Read: Euro 2024: टूर्नामेंट की सबसे मजेदार टीम स्पेन ने इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी जीती।
Paris Olympics 2024: Tokyo Olympics में 7 पदक पर जमाया था कब्जा
Paris Olympics से भारत को कई मेडल की आस है। इससे पहले 2020 में हुए Tokyo Olympics में भारत ने अब तक से सबसे ज्यादा 7 पदक पर अपने नाम किए थे। नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता था।
उनके अलावा 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर, विमेंस वेल्टरवेट बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन ब्रॉन्ज, विमेंस सिंगल्स बैडमिंटन में पीवी सिंधू ने ब्रॉन्ज, मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा में रवि दाहिया ने सिल्वर, मेंस हॉकी टीम ने कांस्य और रेसलिंग में बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB