Bangladesh Protest: Bangladesh में छात्र लाठी,डंडे और हाथ में पत्थर लेकर सड़कों पर उतर गये है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बसों और निजी वाहनों को आग के हवाले कर दिया है बता दे कि यह विरोध-प्रदर्शन शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार की जॉब कोटा सिस्टम के खिलाफ है।
Bangladesh Protest: Dhaka में कई घरों में की गई आगजनी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कुछ इलाकों में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। एक स्थानीय पत्रकार ने बताया कि राजधानी ढाका में छत से कई जगहों पर आग की लपटें और कई जगहों पर आसमान में धुआं उठते देखा गया। प्रदर्शनों के बीच टेलिकम्यूनिकेशन सर्विसेज भी बाधित हुआ है। कई न्यूज चैनल भी बंद हो गए हैं।
Also Read: Lakshadweep project आखिर हैं क्या ? क्या अरब सागर में बढ़ जाएगी भारत की 3 सैन्य शक्ति?
Bangladesh Protest: लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
बंगाली अखबार प्रोथोम एलो ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की ओर से सड़कों को अवरुद्ध करने और सुरक्षा अधिकारियों पर ईंटें फेंकने के कारण देश भर में ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। गुरुवार को बांग्लादेश के 64 जिलों में से 47 में हुई हिंसा में 27 लोगों की मौत हो गई और 1,500 लोग घायल हो गए। अस्पतालों का हवाला देते हुए एएफपी ने अलग से बताया कि शुक्रवार रात को विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की कुल संख्या 105 तक पहुंच गई है। हालांकि पुलिस ने हताहतों की संख्या जारी नहीं की है।
Bangladesh Protest: अमेरिकी दूतावास का कहना- स्थिति बेहद अस्थिर
इस प्रदर्शन के बीच ढाका में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि रिपोर्टों से पता चलता है कि बांग्लादेश में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है और हज़ारों लोग घायल हुए हैं। विरोध प्रदर्शन फैल रहे हैं और ढाका में हिंसक झड़पें हो रही हैं। स्थिति बेहद अस्थिर है।
Bangladesh Protest: यूरोपीय संघ ने जानमाल के नुकसान पर जताई चिंता
अंतर्राष्ट्रीय अधिकार समूहों ने सेवाओं के निलंबन और सुरक्षा बलों की कार्रवाई की आलोचना की है. यूरोपीय संघ ने कहा कि वह हिंसा और जानमाल के नुकसान से बहुत चिंतित है. यूरोपीय संघ ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि आगे की हिंसा को रोका जाए और स्थिति का शांतिपूर्ण समाधान जल्द से जल्द खोजा जाए, जो कानून के शासन और लोकतांत्रिक स्वतंत्रता पर आधारित हो.”
Also Read: क्यों पड़ोसी देश Bangladesh में छात्र सड़को पर उतर आए है?
दरअसल यह सिस्टम कुछ समूहों के लिए सरकारी नौकरियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा आरक्षित करता है। सरकारी नौकरियों में कोटा सिस्टम खत्म करने की मांग को लेकर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन जारी है प्रदर्शन के दौरान अब तक 105 से ज्यादा लोग मारे जा चुके है।
Bangladesh Protest: बांग्लादेश में मोबाईल इंटरनेट सर्विस बंद
बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था को लेकर राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लागू करने और सेना उतारने का फैसला किया है साथ ही बांग्लादेश में मोबाईल इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है और 2500से ज्यादा प्रदर्शनकारी पुलिस झड़प में जख्मी हुए है लेकिन वहां रह रहे 15000 हज़ार भारतीय सुरक्षित हैं।
Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB