Ayodhya Rape Case: अयोध्या में 12 साल की बच्ची से रेप, क्यों उबल रही यूपी की राजनीति ?

Share this article
Ayodhya Rape Case

Ayodhya Rape Case: इस बार रेप केस में नेतओं के बयानों में कुछ तो सच्चाई दिख रही वो अलग बात है कि चल सियासत ही रही है अयोध्या रेप केस को लेकर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावार है कोई कहता है कि लड़के है गलती हो जाती है,क्या मुईद है इसलिए गलती हो जाती है तो कोई कहता है नहीं भाई अयोध्या है इसलिए मामला हाईलाइट है लेकिन बता दे कि  बयानों के तीर इस बार ऐसे निकल रहे है कि चुभेंगे सबको

Ayodhya Rape Case: राम नगरी अयोध्या में 12 साल की बच्ची से रेप

राम नगरी अयोध्या में बीते दिनों 12 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया था। इस मामले में जो आरोपी पाया गया वो अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी और सपा नेता मोईद अहमद है। बता दे कि जब ये पता चला कि आरोपी और कोई नहीं बल्कि सपा नेता है। तो यूपी की सियासत को गरमाने में देरी नहीं लगी। नेताओं ने एक दूसरे पर बयान बाजी शुरू कर दी। लेकिन इस बार पक्ष-विपक्ष की इस बयान बाजी में कुछ तो सच्चाई है।

Also Read: Kangana Ranaut On Rahul Gandhi: कंगना की 1 पोस्ट से मच गया बवाल…

Ayodhya Rape Case: अयोध्या केस में अपनी पार्टी का बचाव

 पहले सपा नेता अफजाल अंसारी की बात करेंगे जिन्होंने इस अयोध्या केस में अपनी पार्टी का बचाव करते हुए। बीजेपी पर जो निशाना साधा है या ये कहे कि यो बयान दिया है। उसमें कुछ तो सच्चाई नज़र आ रही है। बता दे कि उन्होंने इस मामले में सवाल पुछा है कि गाजीपुर में भी ढाई साल की बच्ची से रेप हो चुका है।

Ayodhya Rape Case: अयोध्या की घटना को इतना हाईलाइट क्यों किया जा रहा है? 

लेकिन उसका जिक्र क्यों नहीं हुआ?  उन्होंने रेप के कई केस के बारे में बताते हुए bjp से सवाल किया है कि उन मामले को क्यों छुपाया जा रहा है क्योंकि वो भाजपा के लोग है? इस बात में ये तो सच्चाई है कि सभी पार्टी। हम किसी एक की बात नहीं कर रहे सभी पार्टी चाहे वो bjp हो कांग्रेस हो सपा हो कोई भी हो।सभी पार्टी अपने नेताओं के कुकर्मों पर तो पर्दा डालती है लेकिन दूसरों की गलती पर कूद-कूद कर बयान बाजी करती है।

Also Read: दिल्ली कोर्ट ने Dhruv Rathee को क्यों भेजा समन? 6 अगस्त को सुनवाई..

Ayodhya Rape Case: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोपी के डीएनए टेस्ट करने की मांग की

 यहां ये बात सही बैठती है कि जिसके खुद के घर शीशे के होते है उन्हें दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए। चलिए बात बीजेपी नेता श्वेता सिंह के उस होर्डिंग की भी करते है जो अपने आप में कुछ तो सच्चाई कहता है। आपको बता दे कि अयोध्या रेप केस में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोपी के डीएनए टेस्ट करने की मांग की थी अखिलेश की इस मांग पर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने उन्हें आड़े हाथ लिया था क्योंकि अखिलेश के बयान को मुईद के बचाव में समझा जा रहा था।

Ayodhya Rape Case: लखनऊ के 1090 चौराहे पर पोस्टर लगाया है

 इस बयान को लेकर ही बीजेपी नेता श्वेता सिंह ने सपा पर तंज कसते हुए लखनऊ के 1090 चौराहे पर पोस्टर लगाया है इस पोस्टर में लिखा है लड़के है गलती हो जाती है आप को याद ही होगा कि ये बयान रेप केस पर सपा नेता मुलायम सिंह की और से एक बार आया था तब भी इस पर काफी बवाल मचा था। इस लाइन को लिख कर श्वेता सिंह ने सपा पर जोरदार हमला बोला है।

बता दे कि आगे इस होर्डिंग में ये भी लिखा है सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव DNA टेस्ट की बात कर क्या साबित करना चाहते है आगे क्वेशचन मार्क के साथ लिखा है कि मुईद है गलती हो जाती है ये बात भी सही है कि इस तरह से बयान देने वाली पार्टी को आज DNA टेस्ट जरुरी लगने लगा क्या इसे पीछे का कारण सपा नेता का आरोपी पाया जाना तो नहीं है ? लेकिन इस मामले में जो सवाल हमारे मन में है वो ये है कि क्या रेप केस पर भी हमें राजनीति देखने हो मिलेगी।

Subscribe Our Channel:  https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *