Ambala में भीषण सड़क हादसा, वैष्णो देवी जा रही थी बस की ट्रक से टक्कर, 7 मरे और 25 घायल

Share this article
Ambala में भीषण सड़क हादसा

Ambala Road Accident में मरने वाले सभी लोग एक परिवार के ही बताए जा रहे हैं । ये हादसा दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर हुआ। हरियाणा के अंबाला में हुए इस भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कम से कम 25 यात्री के घायल होने की खबर आ रही है।

Ambala में मिनी बस और ट्रक की टक्कर

मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की वजह यात्रियों से भरी मिनी बस से ट्रक की टक्कर को बताया जा रहा है । ये हादसा दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर हुआ है । वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस और ट्रक की टक्कर गई।हादसे में मिनी बस चकनाचूर हो गई है। जैसे ही हादसा हुआ, चीख-पुकार का माहौल हो गया । स्थानीय लोग चीख-पुकार सुनकर मिनी बस के पास आए।

Also Read: Pune Porsche Accident: 2 लोगों की जान लेने वाले पुणे पोर्श केस में नाबालिग को मिली तुरंत ज़मानत

बुलंदशहर से जम्मू की और जा रही थी बस

कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस को ख़बर दी गई। ख़बर मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, घायल लोगों को और बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार यूपी के बुलंदशहर से श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के लिए मिनी बस में जा रहे थे।

हादसे में बचे अन्य लोगों ने बताया कि उनकी मिनी बस के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था। जिसकी वजह से मिनी बस की ट्रक से टक्कर हो गई थी। इस घटना में जिन 7 लोगों को मौत हुई वो सभी एक ही परिवार के थे। पुलिस के मुताबिक घटना में घायलो में से तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि चार लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा है।

क्या थी हादसे की वजह ?

बस में सफर कर रही एक पैसेंजर शिवानी ने बताया कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। जैसे ही हादसा हुआ, वो वहां से निकलकर भाग गया। बस के अंदर करीब 30 से 35 लोग सवार थे और वैष्णो देवी की और जा रहे थे।

कई घायलों की हालत अभी तक गंभीर

अंबाला थाने के SHO दिलीप ने बताया डॉक्टरों के अनुसार अभी तक इस हादसे में सात की मौत हो चुकी है, जबकि कई की हालत काफी गंभीर है। जिन लोगों की स्थिति ज्यादा गंभीर है उन्हें पास के बड़े अस्पताल में भेजा गया है। वहीं, इस घटना में घायल लोगों में से कुछ का इलाज सिविल अस्पताल में हो रहा है तो कुछ घायलों को उनकी हालत को देखते हुए निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *