41 नागरिको की मौत्त ,इज़राइली आर्मी ने बच्चो के भी काटे सर । कब थमेगा इजराइल का कहर राफा में ?
आखिर “All Eyes On Rafah” की क्या है कहानी ?
“All Eyes On Rafah ” आज दुनिया का PROTEST SLOGAN बन गया है, आज राफा सोशल मीडिया पर छाया हुआ हैं। आपको बता दे की यह स्लोगन इसी साल फ़रवरी में, RICK PEEPERKON ने, PALESTINE की फ़िक्र में बोला था। अब यही स्लोगन, एक प्रोटेस्ट का रूप ले चुका है।यह प्रोटेस्ट, LONDON, PARIS ,NEW YORK,,NETEHRLAND, और LOS ANGELES में, पूरी तरह से फ़ैल गया।
SAVE THE CHILDREN ,AMERICANS FOR JUSTICE IN PALESTINE EDUCATION FOUNDATION और JEWISH VOICE FOR PEACE जैसे कई संसथान “All Eyes On Rafah ” के नारे लगा रहे है। अब यह स्लोगन पूरे AUSTRALIA, EUROPE और INDIA में एक गंभीर विषय बन गए।
Also Read: Israel Hamas War: भारत सहित कई देशों ने की शांति की अपील
आखिर क्या है ALL EYES ON RAFAH KI कहानी ?
HAMAS ने इज़राइल की राजधानी TEL – AVIV पर आक्रमण कर दिया था । इस हादसे से नाराज होकर, इज़राइल ने राफा पर जवाबी आक्रमण कर दिया । जिसमे कई मासूम बच्चो ने अपनी जान गवा दी है। ISRAELI राष्ट्रपति NETHENYAHHU का कहना है की ,यह महज़ एक “दुखद दुर्घटना” है।
बीते दिनों में इज़राइल हमास वॉर,एक बेहद ही चर्चा का विषय गया है , अब इजराइल और ग़ज़ा की इस लड़ाई ने, एक नया मोड़ ले लिया है। इजराइल और ग़ज़ा की ये WAR कई महीनो से लगातार चल रही है। इज़राइल का मानना है की GAZA स्ट्रिप में HAMAS GROUP का कब्ज़ा है। ISRAEL को ग़ज़ा के दक्षिण की तरफ स्थित राफा में हमास ग्रुप के होने की अशंका थी। इसी कारण इज़राइल ने हमास पर आक्रमण कर दिया।
ग़ज़ा की स्थिति बेहद ही दुखद हो गयी है। ग़ज़ा के उत्तर में लगभग 14 लाख की जनसँख्या थी। जो की इज़राइल के आक्रमण के बाद उत्तर से दक्षिण की ओर MIGRATE करने लगी । दक्षिणी RAFAH में लगभग 10 लाख लोग बसे हुए है, ये सब जानते हुए भी इज़राइल ने राफा पर आक्रमण कर दिया।
BENJAMIN NETHANYAHU ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बोला था, की वो हमास को ठिकाने लगा देंगे, और इज़राइली ARMY ने, GAZA की जनता को, मौत्त के घाट उतर कर बोल दिया की , “यह महज़ एक दुर्घटना है। “
आखिर इज़राइल ने गाज़ा पर आक्रमण क्यों किया ?
राफा से HAMAS ग्रुप को हटाने के लिए ISRAELI ARMY ने राफा पर ATTACK कर दिया, जिसमे लगभग 41 नागरिको की मौत हो गयी । नागरिको को आग में ज़िंदा जला कर मार दिया गया और कई मासूम बच्चो के सर तक काट दिए ।
कब थमेगी इज़राइल और हमास की ये वॉर ?
अमेरिका ने भी इज़राइल और हमास के सीज़फायर पर ज़ोर दिया था। लेकिन इज़राइल की इस हरकत के बाद हमास ने सीज़फायर के लिए साफ़ मना कर दिया । दोनों ही देश किसी भी प्रकार का समझौता करने के लिए तैयार नहीं है।
हालाँकि, AMERICA ISRAEL का दोस्त हैं , इसके बावजूद भी अमेरिकी राष्ट्रपति JO BIDEN ने, इस युद्ध की आलोचना की है। अमेरिका इज़राइल को हतियार तो भेजता है , लेकिन अमेरिका ने उन हथियारों का इस्तेमाल राफा पर करने से साफ़ मना किया है।
International Criminal Court क्या कर रही है ?
ICC ने हमास और इज़राइल, दोनों के खिलाफ गिरफ़्तारी का वारंट जारी कर दिया है। इसके साथ ही NETHANYAHU के खिलाफ भी ICC ने गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया है। इसके बावजूद भी इन दोनों देशों के बिच में यह युद्ध, रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।
Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw