Air India Vistara merger 2024: एयर इंडिया-विस्तारा मर्जर का आप पर कितना असर?

Share this article
Air India Vistara merger 2024: How much impact will Air India-Vistara merger have on you?

Air India Vistara merger: अपने Products and quality service के लिए पहचान बना चुका.. एक दशक पुराना एयरलाइन ब्रांड विस्तारा नवंबर में टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया के साथ अपने ऑपरेशन विलय के साथ अंतिम उड़ान की ओर बढ़ेगा।

विस्तारा और एयर इंडिया ने शुक्रवार को जानकारी दी कि विस्तारा 11 नवंबर तक उड़ानें जारी रखेगा, जिसके बाद विस्तारा की सभी उड़ानें एयर इंडिया की उड़ानों के तौर पर ही संचालित की जाएंगी.. ये ऐलान सरकार द्वारा मर्ज किए गए एयरलाइंस में सिंगापुर एयरलाइंस के निवेश को मंजूरी देने के तुरंत बाद किया गया। ऐसे में इस बदलाव का  आप पर कितना असर पड़ेगा चलिए जानते है… 

Also Read:Reliance Industries 2024 के bonas issue से RIL के शेयर धारकों को बड़ा सरप्राइज

Air India Vistara merger: इस मर्जर से बनी एयरलाइन दुनिया की दिग्गज एयरलाइन

दरअसल, टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइन्स ने अपनी Joint Venture Airline Vistara का merger एयर इंडिया में करने का फैसला लिया था। दोनों ग्रुप का दावा है कि इस मर्जर से बनी एयरलाइन दुनिया की दिग्गज एयरलाइन में शामिल होगी। साथ ही डोमेस्टिक और इंटरनेशनल यात्रियों को भी बेहतर सेवाएं दे पाएगी।

Air India Vistara merger: विस्तारा से देश विदेश के कई लोग जुड़े है

बता दें कि एक दशक पहले बनी विस्तारा को अपनी बेहतर service quality के चलते पहचाना जाता है। यही वजह है कि विस्तारा से देश विदेश के कई लोग जुड़े है अपने इन्ही ग्राहकों को जानकारी देते हुए विस्तारा ने बताया है कि 11 नवंबर तक की फ्लाइट बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

जो लोग इसके बाद की तारीखों पर टिकट बुक कर चुके तो ऐसे लोगों को एयर इंडिया की टिकट मिल जाएगी। अब क्योंकी विस्तारा की फ्लाइट और स्टाफ अब एयर इंडिया के पास चला जाएगा तो ऐसे में सर्विस क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Also Read:Bharti Enterprise: भारतीय अरबपति की कंपनी UK में कर रही 4 अरब डॉलर का सौदा…

Air India Vistara merger: premium economy को अपने सर्विस में जोड़ा

वहीं अगर बात की जाएं एयर इंडिया की तो एयर इंडिया भी अपने पुराने सभी चीजों बहतर करने में जुटी हुई है। उन्होंने premium economy को अपने सर्विस में जोड़ा है। इन तरीकों से एयर इंडिया अपनी सर्विस और बेहतर करने की कोशिश कर रही है।

इसके अलावा क्लब विस्तारा का हिस्सा बन चुके customers को एयर इंडिया के Flying Returns प्रोग्राम में मर्ज कर दिया जाएगा। इसके अलावा एयर इंडिया और विस्तारा के co branded cards को भी जल्द ही एक करने का ऐलान हो सकता है।

Subscribe Our Channel:https://www.youtube.com/@rajnitibharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *