AIIMS Rishikesh: अक्सर आपने पुलिस के वाहन को तेज रफ़्तार से सड़क में दौड़ते तो देखा होगा, लेकिन एम्स ऋषिकेश के इतिहास में ऐसी पहली घटना घटी है जिससे हर कोई हैरान है। पुलिस का वाहन चौथी मंजिल के वार्ड में अचानक घुस गया, मरीजों के बेड के बीचों-बीच से तेज रफ्तार से पुलिस का वाहन गुजरा। जिससे वहां मौजूद मरीजों में हड़कंप मच गया।
AIIMS Rishikesh: उत्तराखंड पुलिस की यह कैसी तेजी
दरअसल, एम्स की एक महिला डाक्टर ने सर्जरी विभाग के आपरेशन थिएटर में तैनात नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
इसे देख गुस्साए चिकित्सकों ने काम का वहिष्कार कर दिया और नर्सिंग अधिकारी की गिरफ्तारी पर अड़ गए। चकित्सकों के गुस्से को देखते हुए पुलिस एम्स पहुंची, वहां पहुंचे तो पता चला माहौल काफी गर्म था। जब पुलिस को पता चला कि आरोपित की ड्यूटी छठी मंजिल के वार्ड में है तो पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए गांडी के साथ ही चौथी मंजिल के वार्ड में पहुंच गई।
Also Read: Election Commission ने भेजा नड्डा और खड़गे को नोटिस,कहा- “स्टार प्रचारकों को मर्यादा…”
वहां भर्ती मरीज जब तक कुछ समझ पाते, तब तक सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गए। उन्होंने और पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के लिए रास्ता बनाया। देख गया कि कुछ मरीजों के बेड को भी इधर-उधर किया गया। इसके बाद आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस उसे वाहन में बैठाकर इमरजेंसी के रास्ते बाहर आ गई और अब ये घटना सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है।
वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जिसके बाद एसएसपी खुद मामले की जांच के लिए देहरादून से ऋषिकेश के एम्स अस्पताल पहुंचे हैं। एसएसपी डायरेक्टर एम्स और सुरक्षा प्रभारी के साथ इस मामले में मीटिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने घटनाक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया।
इसके बाद जब मामले की जांच की गई तो पता चला है कि वीडियो इमरजेंसी वार्ड की न होकर मरीजों के एडमिशन से पहले उनके रुकने के लिए बनाई गई वेटिंग गैलरी की है। जो जानकारी मिली उसके मुताबिक छेड़खानी के आरोपी को उक्त परिस्थितियों में बाहर निकालने के लिए सुरक्षा अधिकारी ने ही एमरजेंसी रास्ते का इस्तेमाल करने के लिए ही गाइड किया गया था।
Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw