Cow protection: गौरक्षक के नाम पर चल रही गुंडागर्दी कब खत्म होगी? 2016 में PM मोदी ने गौ रक्षकों को क्यों बताया था गुंडा ?

Share this article
Cow protection: When will the hooliganism going on in the name of cow protection end?

Cow protection: गौरक्षा.. ये सिर्फ एक शब्द ही नहीं बल्कि अपने आप में एक आस्था का विषय भी है। भारत जैसे देश में जहां गाय को भगवान की भी माता का दर्जा दिया जाता है। तो वहीं, दूसरी तरफ उनके लिए स्नेह रखने वाले और उनकी रक्षा करने वाले तमाम लोगों के लिए भी सम्मान और अपनत्व का भाव रखा जाता है। लेकिन हरियाणा के फरीदाबाद में जो हुआ उसने अब इस शब्द इस आस्था पर कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

Cow protection: गौ तस्करी के शक में 12वीं के एक छात्र आर्यन मिश्रा की गोली मारकर हत्या

दरअसल, बीते दिनों यहां गौ तस्करी के शक में 12वीं के एक छात्र आर्यन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। जिसके बाद जब छान बीन का ये सिलसिला आगे चलता है तो, पुलिस भी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है। जिनकी पहचान अनिल कौशिक, वरुण, कृष्ण, सौरव और आदेश के रूप में होती है। जहां एक तरफ पुलिस लगातार ये कह रही है कि गोली गलतफहमी में चलाई गई है।

तो वहीं, दूसरी तरफ आर्यन के पिता लगातार इसे साजिशन हत्या का मामला बता रहे हैं। लेकिन जरा रुकिए मामला यहीं खत्म नहीं होता है। दरअसल, मामले की सही शुरूआत तो अब होती है। जब पुलिस मुख्य आरोपी अनिल के गौरक्षक वाले एंगल से बचती नजर आती है। 

Also Read:Haryana Incident: हरियाणा के 12वीं कक्षा के छात्र को गौ तस्कर समझकर 25 किलोमीटर तक पीछा किया, फिर मार डाला

पुलिस लगातार इस बात के बड़े दावे कर रही है कि मामले की जांच हो रही है, कई टीमों का गठन किया गया है। लेकिन आज 6 सितंबर तक कुछ भी ऐसा पुख्ता नहीं है जो हाथ आया हो, घटना को हुए दो हफ्ते बीत चुके है लेकिन पुलिस इन आरोपियों के बारे में कुछ भी पता नहीं कर पाई।

ऐसे में ये सवाल लगातार उठ रहे हैं कि पुलिस द्वारा अब तक किसी निष्कर्ष पर क्यों नहीं पहुंचा गया है। क्या इस मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश की जा रही है, क्या हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों का भी इस मामले से ताल्लुक है या फिर एक बार गौरक्षा के नाम पर हत्या के इस सिलसिले को चलने दिया जाने वाला है।

इनसे पूछना चाहिए कि आखिर ये गौ रक्षक के नाम पर चल रही गुंडागर्दी कब खत्म होगी? इन सब सवालों के बीच हरियाणा सरकार चुप है, पुलिस प्रशासन खामोश है और राजनेता अपनी बयानबाजी में वयस्त है…. 

Also Read:PM Modi appeals to SC judges 2024: ‘महिलाओं को जल्द मिले इंसाफ, तभी आधी आबादी को मिलेगा भरोसा’

Cow protection: Townhall Meeting में PM मोदी ने गौ रक्षकों को बताया अपराधी

2016 में पहली बार Townhall शैली में जनता से रूबरू हुए Prime Minister Narendra Modi ने गौरक्षा के नाम पर गोरखधंधा करने वालों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “ऐसे लोग दिन में गौरक्षा का चोला पहनकर घूमते हैं और रात में असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। अधिकतर गायें कत्ल नहीं की जातीं, बल्कि Plastic खाने से मरती हैं। यदि आप सच्चे गौरक्षक हैं तो Plastic फेंकना और Plastic का इस्तेमाल बंद कराने का प्रयास करें।”

जयपुर में बनी Hingonia गौशाला में पिछले दिनों 500 से ज्यादा गायें मर चुकी हैं। जो जिंदा हैं, वो भी बहुत खराब हालत में है। उन्हें ना तो समय पर चारा मिल रहा है। ना ही उनकी कोई देखभाल हो रही है।

इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रधानमंत्री ने लोगों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि गौ भक्ति और गोसेवा दोनों अलग-अलग चीजें हैं। गोसेवा के अपने गुजरात के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि गायों के लिए एक बार जब उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया था तो एक गाय की स्वास्थ्य जांच के दौरान उसके पेट से दो बाल्टी पॉलिथिन निकली थी।

Cow protection: PM मोदी ने पुराने समय के राजा और बादशाह के बीच की कहानी का जिक्र

PM मोदी ने पुराने समय के राजा और बादशाह के बीच की लड़ाई की कहानी का जिक्र करते हुए कहा कि पहले जब बादशाहों से राजाओं की लड़ाई होती थी तो बादशाह अपनी सेना के आगे गायों को रख देते थे। इस वजह से हिंदू राजा हथियार का इस्तेमाल नहीं करते थे और युद्ध में हार जाते थे।

Subscribe Our Channel:https://www.youtube.com/@rajnitibharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *