‘The Diary of West Bengal’2024 क्या यह फिल्म हैं सच पर आधारित? डायरेक्टर को कोलकाता पुलिस की नोटिस ..

Share this article
The Diary of West Bengal

‘The Diary of West Bengal’: The Kashmir Files, नक्सल डायरी जैसी फिल्मों के बाद अब दर्शकों को ‘The Diary of West Bengal’ देखने को मिलेगी। कोलकाता के वर्तमान हालात के बीत ये फिल्म Controversy का शिकार हो गई है। हाल ही में डायरेक्टर सनोज मिश्रा के गायब होने को लेकर कंगना रनौत ने चिंता जाहिर की थी। वहीं अब खुद डायरेक्टर ने सच्चाई बताई है।

देशभर में कोलकाता में हुए हादसे का मामला गरमाया हुआ है। इस बीच डायरेक्टर Sanoj Mishra फिल्म ‘The Diary of West Bengal’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने कोलकाता की जमीनी हकीकत को दिखाने का प्रयास किया है। हाल ही में खबर आई थी कि सनोज मिश्रा 14 अगस्त के बाद से Missing हैं। कंगना रनौत ने भी इन्हें लेकर पोस्ट शेयर किया था। हालांकि, कुछ ही दिनों बाद वह बनारस में देखे गए।

‘The Diary of West Bengal’ गुमशुदगी पर बोले director

एक press conference के दौरान सनोज मिश्रा ने बताया कि 14 अगस्त को कोलकाता जाकर West Bengal पुलिस के जांच अधिकारी से मिलने का निर्णय लिया। अगर मूवी में कुछ भी controversial होता, तो censor board इसकी release पर रोक लगाती। director ने कहा कि 14 अगस्त के बाद ही उनका किसी से सम्पर्क नहीं रहा था, जिसके बाद गुमशुदगी की report दर्ज कराई गई थी।

Also Read:Emergency Film 2024: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ पर पूरे भारत में क्यों मचा बवाल? चरणजीत सिंह का बयान आया सामने?

‘The Diary of West Bengal’ हालातों का आंकलन करने के बाद बनाई है फिल्म

सनोज मिश्रा ने कहा कि West Bengal पर फिल्म बनाने से पहले उन्होंने काफी Research की। Ground Zero पर जाकर हालात जानने के बाद उन्होंने इस फिल्म की बुनियाद रखी। कहानी को लेकर Producer Wasim Rizvi उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह ने उन्हें आगे बढ़ने की बात कही।

सनोज मिश्रा ने आगे कहा, ”फिल्म जब बनकर तैयार हुई और पहली बार इसका trailer आया, तब से मुझे को target किया जाने लगा। मुंबई आवास पर Kolkata Police के notice आने लगे। अज्ञात लोगों ने फोन कर धमकी भी दी। धमकी देने वाले ने खुद को धर्म विशेष का बताकर फिल्म न release की बात कही।”

‘The Diary of West Bengal’ फिल्म के makers पर फतवा जारी, मूवी की रिलीज को लेकर फंसा ये पेंच

इन फिल्मों के बाद अब लोगों को West Bengal की वो सूरत दिखाई जा सकती है, जिससे लोग अब तक अनजान थे। इसी तर्ज पर ‘The Diary of West Bengal’ नाम से फिल्म रिलीज होने के लिए लाइन में लगी है, लेकिन इसकी release को लेकर कुछ अड़चनें आ रही हैं, जिस वजह से फिल्म की team ने censor board के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।

‘The Diary of West Bengal’ Certificate को लेकर परेशान Makers

मुम्बई में Bollywood फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ को लेकर press conference  हुई। इस फिल्म का censorship तो हो चुका है, लेकिन सेंसर बोर्ड इसे रिलीज करने के लिए Certificate नहीं दे रहा है। निर्माता-निर्देशक सेंसर बोर्ड के चक्कर लगा-लगाकर थक गए लेकिन सेंसर बोर्ड इस मूवी को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

‘The Diary of West Bengal’ रिलीज पर लटकी तलवार

‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के प्रोड्यूसर वसीम रिज्वी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह ने कहा, ”हमने सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म बनाई थी। उसके लिए भी हमारे ऊपर पाकिस्तान के कराची स्थित एक आतंकवादी संगठन जामिया दारुल उलूम ने फतवा जारी कर दिया है और फिल्म रिलीज न करने की धमकी दी है।

क्या इस सिनेमैटिक लिबर्टी और अभिव्यक्ति की आजादी पर हम independent लोगों का कोई अधिकार नहीं है? क्या हमें समाजिक कुरीतियों को उजागर करने के लिए भी अब प्रताड़ित किया जाएगा? रिजवी ने कहा कि हमारी फिल्म को बिना रीलीजिंग के ही Propaganda साबित करने का प्रयास किया जा रहा है।”

वहीं निर्देशक सनोज मिश्रा ने कहा कि इस फिल्म में पश्चिम बंगाल में बढ़ रहे संगठित अपराध और टार्गेटेड हिंसा को हमने इंगित किया है। अब ये बात तो उनको ही बुरी लग सकती है, जो इनके पोषक हैं। जब “Mission Kashmir’, ‘Haider’, ‘Udta Punjab’, ‘Kashmir Files’, ‘The Kerala Story’ जैसी मुद्दे वाली फिल्में रिलीज हो सकती हैं तो हमारी मूवी को रिलीज करने में क्या बुराई है? हमने भी एक मुद्दा ही उठाया है, क्या हमने फिल्म में इंसानियत से परे कोई चीज दिखाई है।

Also Read:Rajkummar Rao: “पैदा नहीं हुए तो क्या हुआ, बन तो सकते हैं Maalik” 1 धांसू poster के साथ रिलीज़ होगी राजकुमार राव की फिल्म

‘The Diary of West Bengal’ पहली बार सत्य घटना पर आधारित फिल्म में कर रहा काम

इस फिल्म के actor यजुर मारवाह ने मूवी का पार्ट होने में खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी सत्य घटना पर आधारित फिल्म में main roll करने का मौका मिला है। वहीं, फिल्म की main actress अर्शिन मेहता का कहना है कि ऐसी फिल्में बार-बार नहीं बनतीं। ‘The Diary of West Bengal’ वहां की वहां होने वाली चीजों को बिलकुल वैसे ही दिखाने का काम करेगी।

‘The Diary of West Bengal’ की star cast

अर्शिन मेहता और यजुर मारवाह के अलावा फिल्म की star cast में दीपक कंबोज ,अल्फिया शेख, गरिमा कपूर रीना भट्टाचार्य, गौरी शंकर, देव फौजदार, अनिल अंजुनिल, संजू सोलंकी, अनुज दीक्षित, नीत महल सहित कई नाम शामिल हैं। फिल्म की release date 27 अप्रैल है।

Subscribe Our Channel:https://www.youtube.com/@rajnitibharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *