Amanatullah Khan Arrested: Aam Aadmi Party के विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार हो चुके हैं। ED ने 5-6 घंटे की raid के बाद अमानतुल्ला खान को सोमवार को गिरफ्तार किया। ED के action के बाद यह साफ है कि अरविंद केजरीवाल का एक और सिपाही यानी अमानतुल्लाह खान तिहाड़ जेल जाएंगे। अमानतुल्लाह खान पर Delhi Waqf Board के अध्यक्ष रहते हुए वित्तीय हेराफेरी के आरोप हैं।
ED के सूत्रों की मानें तो उन पर Waqf Board की जमीन अवैध तरीके से पट्टे पर देने और कर्मचारियों की बहाली में हेराफेरी के आरोप हैं। अमानतुल्लाह खान ओखला विधानसभा क्षेत्र से Aam Aadmi Party के विधायक हैं। यह वही क्षेत्र है, जहां शाहीनबाग मौजूद है। वही शाहीनबाग, जो समय-समय पर चर्चा में रहता है। कभी विरोध-प्रदर्शन तो कभी बुलडोजर एक्शन को लेकर।
Amanatullah Khan Arrested: अमानतुल्लाह खान के शाहीनबाग से तिहाड़ तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।
आज सोमवार की सुबह अमानतुल्लाह खान के घर अचानक हलचल बढ़ गई। वजह थी कि अमानतुल्लाह खान के घर सुबह-सुबह ED की टीम पहुंच गई। ED की टीम ने जब दरवाजे पर दस्तक दी तो अमानतुल्लाह खान सकपका गए। सबसे पहले उन्होंने X पर पोस्ट कर जानकारी दी और दावा किया कि ED उन्हें गिरफ्तार करने आई है। कुछ देर तक तो उन्होंने दरवाजा ही नहीं खोला।
काफी देर तक उन्होंने ED की टीम को रोके रखा, मगर आखिरकार ED की टीम अमानतुल्लाह खान के घर का दरवाजा खुलवाने में सफल हुई। इसके बाद ED की टीम ने अमानतुल्लाह खान से पूछताछ का सिलसिला शुरू किया। करीब 5 से 6 घंटे की पूछताछ के बाद ED उन्हें गिरफ्तार करके घर से निकली।
Amanatullah Khan Arrested: कौन हैं अमानतुल्लाह खान?
वैसे तो अमानतुल्लाह खान का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ है, मगर असल दबदबा तो दिल्ली में है। वह ओखला विधानसभा सीट से विधायक हैं। ओखला क्षेत्र में ही शाहीनबाग पड़ता है, जहां सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुआ था। यहां मुस्लिमों की आबादी अच्छी खासी है। या यूं कहिए कि मुस्लिम ही जीत-हार का समीकरण तय करते हैं। यही वजह है कि वह दो बार से विधायक हैं।
Aam Aadmi Party में अमानतुल्लाह खान बड़े मुस्लिम फेस हैं। उनकी गिरफ्तारी Aam Aadmi Party के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। इसकी वजह है कि अमानतुल्लाह खान लगातार दो बार (2015 और 2020) विधानसभा चुनाव जीतकर यह सीट Aam Aadmi Party की झोली में डाल चुके हैं।
Amanatullah Khan Arrested: शाहीनबाग में दबदबा और विवाद
ओखला, खासकर शाहीनबाग इलाके में उनका अच्छा-खासा दबदबा है। उनकी एक आवाज पर लोग सड़कों पर उतर आते हैं। कहा जाता है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में भी उनका रोल था। यही वजह है कि भाजपा ने अमानतुल्लाह पर लोगों को भड़काने के की शिकायत दर्ज कराई थी। अमानतुल्लाह खान पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं।
दिल्ली पुलिस ने साल 2016 में अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था। उस समय एक महिला ने आरोप लगाया था कि बिजली कटौती की शिकायत लेकर उनके घर जाने पर विधायक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इसके कुछ महीने बाद उनके साले की पत्नी ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। फरवरी 2018 में दिल्ली के मुख्य सचिव संग मारपीट मामले में भी अमानतुल्लाह खान फंसे थे।
Also Read:Manish Sisodia: 24 घंटे में जेल से बाहर आएंगे Arvind Kejriwal, सत्य की जीत होगी!
Amanatullah Khan Arrested: कैसे है AAP को झटका?
अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी से Aam Aadmi Party को एक और झटका लगा है। Aam Aadmi Party के नेता बारी-बारी से तिहाड़ जेल का सफर तय करते जा रहे हैं। सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल के बाद अब अमानतुल्लाह खान भी तिहाड़ जेल जाने को तैयार हैं।
ED ने उन्हें arrest कर लिया है और अब उनसे पूछताछ होगी। लंबी पूछताछ की जरूरत हुई तो उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा और ऐसे में उन्हें तिहाड़ जेल में ही रखा जाएगा, जहां अब तक Aam Aadmi Party के सभी विधायकों को रखा गया। फिलहाल, सिसोदिया और संजय सिंह जमानत पर बाहर हैं। Aam Aadmi Party में अमानतुल्लाह का कद बड़ा है।
Amanatullah Khan Arrested: आखिर अमानतुल्लाह पर क्या आरोप
अब जानते हैं कि आखिर 50 वर्षीय विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ किन मामलों में एक्शन हुआ है। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ Money Laundering का मामला दो प्राथमिकियों से जुड़ा है।
पहली प्राथमिकी CBI की वक्फ बोर्ड से जुड़ी कथित अनियमितताओं से संबंधित है, जबकि दूसरी प्राथमिकी Delhi Anti Corruption Branch (ACB) ने आय से अधिक संपत्ति से जुड़ी है। अभी ईडी ने Money Laundering के तहत action लिया है। सूत्रों की मानें तो अमानतुल्लाह खान से अप्रैल में मामले में आखिरी बार पूछताछ हुई थी। उसके बाद से ED के कम से कम दस समन टाल चुके हैं।
Subscribe Our Channel:https://www.youtube.com/@rajnitibharat