Vedaa Box Office Day 6: John Abraham का एक फैसला उन पर भारी पड़ गया है। उनकी फिल्म box office पर स्त्री 2 और खेल-खेल में के साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टकराई थी जिसका खामियाजा अब एक्टर को भुगतना पड़ा। तीन भाषाओं में रिलीज होने के बावजूद उनकी फिल्म वेदा बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी कमाई के लिए तरस रही है। मंगलवार को तो फिल्म का कलेक्शन लाखों में आ गिरा है।
15 August को इस बार सिनेमाघरों में खूब हलचल रही। एक साथ तीन बड़ी फिल्मों ने box office पर दस्तक दी। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 (Stree 2) जहां box office पर अपनी धाक जमाकर बैठी है, तो वहीं खेल-खेल में भी कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
Vedaa Box Office Day 6: जॉन अब्राहम की वेदा बुरी तरह से पिस चुकी
हालांकि, इन दोनों फिल्मों के बीच John Abraham की वेदा बुरी तरह से पिस चुकी है। जॉन अब्राहम का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन दोनों फिल्मों से टकराने का फैसला गलत साबित हो रहा है, क्योंकि महज छह दिनों में ही box office पर ‘वेदा’ की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि फिल्म कभी भी सिनेमाघरों से हट सकती है।
Vedaa Box Office Day 6: मंगलवार को वेदा का बैठा भट्टा
पहला मंगलवार जहां स्त्री 2 के लिए शुभ रहा, वहीं जॉन अब्राहम की वेदा को तीन भाषाओं में रिलीज करने का कोई फायदा नहीं मिला। John Abraham और शरवरी वाघ starrer action thriller film ने रक्षाबंधन के मौके पर सोमवार को जैसे-तैसे संभाला था, लेकिन मंगलवार को फिल्म को थिएटर में न तो दर्शक मिले और न ही box office पर फिल्म कुछ अच्छा अमाउंट कलेक्ट कर पाई।
वेदा का कलेक्शन मंगलवार को लाखों में आ गिरा है। Sacnlik.com reports के मुताबिक, रिलीज के छठे दिन फिल्म ने हिंदी भाषा में महज 80 लाख की कमाई की है। तमिल और तेलुगु में तो वेदा का बिजनेस ठप्प हो ही चुका है।
Also Read: “Son of Sardaar 2” से Sanjay Dutt क्यों हुए बाहर, क्या था कारण? कौन करेगा replace ?
Vedaa Box Office Day 6: वेदा बॉक्स ऑफिस 6 डेज कलेक्शन
Vedaa Box Office Day 6: John Abraham से फिर आगे निकले अक्षय कुमार
वेदा एक हफ्ते से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने लगी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन जहां 16.3 करोड़ तक पहुंचा है, तो वहीं worldwide movie ने 22.3 करोड़ का ही बिजनेस किया है। आपको बता दें कि खेल-खेल में और वेदा के साथ ये तीसरी बार है, जब John Abraham और Akshay Kumar का आमना-सामना हुआ है।
इससे पहले गोल्ड और सत्यमेव जयते, मिशन मंगल वर्सेज बाटला हाउस box office पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टकराई थीं। दोनों बार ही अक्षय कुमार की फिल्म ने box office पर अच्छी कमाई की थी।
Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/@rajnitibharat/featured