Bangladesh Issue: बांग्लादेश की interim government के मुख्य सलाहकार Muhammad Yunus ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उन्हें अपने देश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया। बता दें कि शेख हसीना के पद और देश छोड़ने के बाद Muhammad Yunus ने interim government के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ ली थी।
Bangladesh Concern: PM Modi ने Tweet कर जानकारी दी।
Prime Minister Narendra Modi ने बांग्लादेश के नई अंतरिम सरकार के प्रमुख Professor Muhammad Yunus से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Tweet कर खुद ही जानकारी दी। PM Modi ने कहा कि मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। लोकतांत्रिक, स्थिरता, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया।
Also Read: Thailand Prime Minister 2024: PM Srettha की क्यों गई कुर्सी? क्या था अदालत का फैसला ?
Bangladesh Concern: आठ अगस्त को उठाया था हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा
Prime Minister Narendra Modi पिछले एक हफ्ते में बांग्लादेश में Hindus के खिलाफ हो रही हिंसा का मुद्दा दो बार उठा चुके हैं। सबसे पहले 8th August को बांग्लादेश की interim government के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद Muhammad Yunus को पीएम मोदी ने शुभकामना दी थी। इस दौरान उन्होंने हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था।
Bangladesh Concern: स्वतंत्रता दिवस पर भी किया जिक्र
दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्रचीर से बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर चिंता व्यक्त की थी। हालांकि पीएम ने बांग्लादेश में जल्द हालात सामान्य होने की उम्मीद भी जताई थी। पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि देश के 140 crore Indians को बांग्लादेश के हिदुंओं की चिंता है।
Bangladesh Concern: हसीना के इस्तीफे के बाद निशाने पर हिंदू
Sheikh Hasina के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। Bangladesh National Hindu Grand Alliance का दावा किया है कि पांच अगस्त को शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से 48 जिलों में 278 स्थानों पर Minority community को हमलों और धमकियों का सामना करना पड़ा है।
Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/@rajnitibharat