Bangladesh Interim Government 2024 के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए भारतीय राजदूत, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं…

Share this article
Bangladesh Interim Government

Bangladesh Interim Government: नोबेल पुरस्कार विजेता Mohammad Yunus ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर कामकाज संभाल लिया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को शपथ ली। देश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली के खिलाफ और फिर सरकार विरोधी व्यापक प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर चली गई थीं।

बांग्लादेश में अफरा-तफरी के माहौल के बीच यूनुस ने देश की बागडोर संभाली है और उनके सामने फिलहाल देश में शांति बहाल करने और चुनाव कराने का जिम्मा है। देश में अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं। इनमें हिंदू मुख्य रूप से निशाने पर हैं।

Bangladesh Interim Government: बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ दिलाई

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में 17 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली। Nobel Prize winning economist “Yunus”  को बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ दिलाई गई जो प्रधानमंत्री के समकक्ष है। इस शपथ ग्रहण समारोह में राजधानी ढाका में राष्ट्रपति भवन में विदेशी राजनयिक civil society के सदस्य businessman और पूर्व विपक्षी पार्टी के सदस्य शामिल हुए।

Also Read: Bangladesh Crisis: राहुल गांधी ने पूछा,”क्या हैं भारत की long-term and short-term strategy?’’ 8,000 भारतीय आये भारत..

बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता Mohammad Yunus ने नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार का गुरुवार को गठन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर Yunus को बधाई संदेश दिया। इस बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि Bangladesh में Indian High Commissioner प्रणय वर्मा ने Mohammad Yunus सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया।

दरअसल, मोहम्मद यूनुस ने 8 अगस्त की रात को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली। इससे पहले शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर Bangladesh में फैली व्यापक अशांति के बीच देश छोड़ दिया था।

Bangladesh Interim Government: 17 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली

बांग्लादेश के दैनिक अखबार Dhaka Tribune report के मुताबिक बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में 17 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली। नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री यूनुस को बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ दिलाई गई।

Bangladesh Interim Government: सुप्रदीप चकमा और बिधान रंजन रॉय ने शपथ ली

Interim Government में सालेहुद्दीन अहमद, ब्रिगेडियर जनरल एम सखावत हुसैन, मोहम्मद नजरूल इस्लाम, आदिलुर रहमान खान, एएफ हसन आरिफ, मोहम्मद तौहीद हुसैन, सैयदा रिजवाना हसन, सुप्रदीप चकमा, फरीदा अख्तर, बिधान रंजन रॉय, शर्मीन मुर्शिद, एएफएम खालिद हुसैन, फारूक-ए-आजम, नूरजहां बेगम, नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद को शपथ दिलाई गई है।

Bangladesh Interim Government: शेख हसीना की पार्टी से कोई नहीं हुआ शामिल

बता दें कि बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने यूनुस को मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ दिलाई, जो प्रधानमंत्री के समकक्ष पद है। इस शपथ ग्रहण समारोह में ढाका में राष्ट्रपति भवन में विदेशी राजनयिक, सिविल सोसाइटी के सदस्य, बिजनेसमैन और पूर्व विपक्षी पार्टी के सदस्य शामिल हुए। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग का कोई प्रतिनिधि शपथ ग्रहण में मौजूद नहीं था।

Bangladesh Interim Government: प्रधानमंत्री के समकक्ष है पद

यूनुस (84) को President Mohammad Shahabuddin ने राष्ट्रपति भवन ‘बंगभवन’ में आयोजित एक समारोह में मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ दिलाई जो प्रधानमंत्री के समकक्ष पद है। समारोह में राजनीतिक दलों के नेता, न्यायाधीश, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, तीनों सेनाओं के प्रमुख, पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ सैन्य एवं असैन्य अधिकारी, राजनयिक, स्वतंत्रता सेनानी, वरिष्ठ पत्रकार एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

इस दौरान हसीना की पार्टी का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। Interim cabinet के 16 अन्य सदस्य मुख्य रूप से नागरिक समाज से जुड़े लोग हैं और इसमें छात्र आंदोलन के दो नेता भी शामिल हैं। मंत्रिमंडल के सदस्यों का चयन छात्र नेताओं, नागरिक समाज के प्रतिनिधियों और सेना के बीच हुई चर्चा के बाद किया गया।

Also Read: Sheikh Hasina: बांग्लादेश-म्यांमार के कुछ हिस्सोंं से हो रही अलग ‘ईसाई राज्य’ बनाने की साजि‍श

Bangladesh Interim Government: पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूनुस को शुभकामनाएं दीं और देश में जल्द ही स्थिति सामान्य होने तथा हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होने की उम्मीद जताई। मोदी ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘Professor Mohammad Yunus को नयी जिम्मेदारी संभालने के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं।

हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी और हिंदुओं व अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।’ उन्होंने कहा, ‘भारत शांति, सुरक्षा व विकास के लिए दोनों देशों के लोगों की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए Bangladesh के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

Bangladesh Interim Government: सत्ता परिवर्तन को बताया दूसरी आजादी

यूनुस ओलंपिक खेलों के लिए पेरिस गए थे। अपने आगमन के बाद ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाता सम्मेलन में यूनुस ने बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन को ‘दूसरी आजादी’ बताया। पेशे से अर्थशास्त्री और बैंकर यूनुस को गरीब लोगों, विशेष रूप से महिलाओं की मदद के लिए microcredit के उपयोग में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

यूनुस को ‘सबसे गरीब लोगों का बैंकर’ भी कहा जाता है। इसे लेकर उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा था और एक बार हसीना ने यूनुस को ‘खून चूसने वाला’ कहा था।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *