Vinesh Phogat Disqualified: Paris Olympics 2024 में कुश्ती के फाइनल मैच में विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के मामले पर Sports Minister Mansukh Mandaviya ने लोकसभा में कई अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद Indian Olympic Committee की प्रमुख से बात की है। PT Usha इस वक्त Paris में ही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने Vinesh Phogat की मदद के लिए क्या किया।
Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा हो गया
पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन भारत की गोल्ड मेडल की उम्मीद बन के उभरीं स्टार पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका लगा है। उन्हें अधिक वजन के कारण फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वॉलीफाई कर दिया गया है। इससे वह न केवल फाइनल मुक़ाबले से बाहर हो गई हैं, बल्कि मेडल से भी चूक गईं हैं। विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा हो गया था, इसी वजह से उन्हें पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया।
Also Read: Paris Olympics 11th day: Neeraj Chopra की नजर दूसरे gold medal पर, हॉकी टीम से उम्मीद..
Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। संघ ने कहा, ‘भारतीय दल को इस बात का दुख है कि महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 Kilogramसे कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।’
Vinesh Phogat Disqualified: विनेश का वजन तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश का वजन तय मानक से 100 gram ज्यादा निकला है। रेस्लिंग के नियमों के मुताबिक हर मुकाबले से पहले पहलवान का वजन नापा जाता है। जिसमें विनेश ओवरवेट निकली हैं। जिसके बाद विनेश अब सिल्वर मेडल के भी योग्य नहीं रह जाएगी।
Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट को सारा हिल्डब्रांड से फ़ाइनल मुक़ाबला खेलना था
विनेश फोगाट को आज रात अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड से फ़ाइनल मुक़ाबला खेलना था। उनके बाहर होने से सारा अब क्यूबा की गुजमान से गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगी। वहीं यूक्रेन की लिवाच उकसाना और और जापान की युई सुसाकी ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगी।
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने पेरिस ओलंपिक 2024 से भारतीय पहलवान विनेश फोगट को अयोग्य ठहराए जाने के मामले पर लोकसभा में जानकारी दी।
Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट को मिलेगा न्याय: खेल मंत्री
Mansukh Mandaviya ने कहा,”आज विनेश फोगाट का वजन 50 किलो 100 ग्राम पाया गया और उन्हें फाइनल मुकाबले से अयोग्य घोषित कर दिया गया। Indian Olympic Association ने International Olympic Association से शिकायत की है। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ में भी हमने विरोध दर्ज कराया है।
खेल मंत्री ने आगे कहा,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद Indian Olympic Committee की प्रमुख PT Usha से बात की है। PT Usha इस वक्त Paris में ही हैं। हम उम्मीद करते हैं कि न्याय मिलेगा। खेल मंत्री ने ये भी बताया कि विनेश फोगाट को सरकार की ओर से किस तरह की मदद मुहैया कराई गई।”
Also Read: Neeraj Chopra qualify for final 2024: नीरज चोपड़ा ने कहा, “पेरिस में जो करने आया हूं वही करना है”
Vinesh Phogat Disqualified: विनेश की मदद के लिए सरकार ने क्या किया?
Mansukh Mandaviya ने कहा, विनेश फोगाट की मदद के लिए सरकार ने हर मुमकिन कोशिश की। उनके लिए पर्सनल स्टाफ नियुक्त किए गए। Hungary के मशहूर कोच वोलेर अकोस और फिजियो Ashwini Patil को तैनात किया गया। कई स्पारिंग पार्टनर्स, स्ट्रेंथ एंड Conditioning Expert को पैसे दिए गए।
Mandaviya ने इस मौके पर उसका विवरण भी दिया। खेल मंत्री ने जानकारी दी कि सरकार ने ओलंपिक की तैयारी के लिए विनेश पर 70 लाख 45 हजार रुपए खर्च किए। उन्होंने कहा कि विनेश को ट्रेनिंग के लिए विदेश भी भेजा गया था।
Vinesh phogat Disqualified : भारत को लगा तगड़ा झटका, गोल्ड मेडल मैच से पहले डिसक्वॉलीफाई हुईं विनेश फोगाट
Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB