Cyber Attack:भारत में ग्रामीण और सहकारी 300 बैंक C-Edge Ransomware हमले से प्रभावित हुए..

Share this article
Cyber ​​Attack: 300 rural and cooperative banks in India were affected by C-Edge Ransomware attack

Cyber Attack: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई एक खराबी की वजह से दुनिया भर में बैंकों से लेकर शेयर बाजार तक में हाहाकार मच गया था, तो वहीं अब भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है। ये साइबर अटैक उस कंपनी पर हुआ है, जो इन सभी Small Banks को टेक्निकल सपोर्ट मुहैया कराती है। अब इसके चलते देश के करीब 300 छोटे बैंकों में काम-काज ठप हो गया है।

जानते है आखिर Cyber Attack हुआ क्यों…?

दरअसल, भारतीय बैंकिंग सिस्टम को लेकर एक बड़ी खबर आई। कई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सी-एज टेक्नोलॉजीस कंपनी पर रैनसमवेयर अटैक किया गया।  ये कंपनी देश के तमाम छोटे बैंकों को टेक्निकल सपोर्ट सर्विस देती है। ऐसे में इस कंपनी पर हुए साइबर अटैक का सीधा असर इससे जुड़े लगभग 300 बैंकों पर पड़ा है। साथ ही इससे जद में आए बैंकों के पेमेंट सिस्टम में भी खराबी देखने को मिली।

Also Read: Crowdstrike Outage 2024 के बाद Microsoft की सर्विस दोबारा हुई ठप!

Cyber Attack: सी-एज टेक्नोलॉजीज बुरी तरह से प्रभावित हुई
C-Edge Technologies was badly affected

खबरों के मुताबिक मामले से सीधे तौर पर जुड़े दो सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया कि इस साइबर हमले से देश भर के छोटे बैंकों को बैंकिंग टेक्निकल सपोर्ट देने वाली सी-एज टेक्नोलॉजीज बुरी तरह से प्रभावित हुई है। हालांकि, सी-एज टेक्नोलॉजीस की ओर से इस Cyber Attack को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। ना ही रिजर्व बैंक की ओर से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

 हालांकि, इस साइबर अटैक को संज्ञान में लेते हुए भारत में पेमेंट्स सिस्टम की देख-रेख करने वाली संस्था NPCI यानी National Payment Corporation of India ने फिलहाल अस्थायी रूप से इस कंपनी के काम पर रोक लगा दी है। इसकी जानकारी NPCI ने एक स्टेटमेंट में दी है और कहा है कि C-Edge Technologies पर फिलहाल कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई है और ये कंपनी अगले आदेश तक रिटेल पेमेंट सिस्टम से अलग रहेगी।

Cyber Attack: पेमेंट सिस्टम यूज करने में भी दिक्कतें पेश आईं

NPCI के मुताबिक, सी-एज टेक्नोलॉजीस की सर्विसेज का इस्तेमाल कर रहे इन बैंकों के ग्राहकों को कुछ समय तक पेमेंट सिस्टम यूज करने में भी दिक्कतें पेश आईं। जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि देश के पेमेंट सिस्टम पर किसी भी प्रभाव को रोकने के लिए करीब 300 छोटे बैंकों को पेमेंट नेटवर्क से बाहर ही रखने का फैसला लिया गया है।

बता दें, भारत में लगभग 1,500 Cooperative और Regional Banks का विशाल नेटवर्क है, जो मौटे तौर पर प्रमुख शहरों के बाहर के ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराते हैं। लेकिन, राहत की बात ये है कि सी-ऐज टेक्नोलॉजीस पर हुए रैनसमवेयर हमले का असर छोटे बैंक पर ही हुआ है।

Also Read: CrowdStrike Company की वजह से क्यों दुनिया ठप हो गई,क्या 7300 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान ?

Cyber Attack: पेमेंट सिस्टम पर असर जरूर देखने को मिला

कहा जा रहा है कि साइबर अटैक की जद में आए इन बैंकों की देश के कुल पेमेंट सिस्टम में महज 0.5 फीसदी हिस्सेदारी है। ऐसे में इसकी वजह से लोगों को ज्यादा समस्या पेश नहीं आएगी, लेकिन इसका कुछ समय तक पेमेंट सिस्टम पर असर जरूर देखने को मिल सकता है।

आपको बता दें, ये कोई पहले बार नहीं है, जब इस तरह का साईबर अटैक देखने को मिला। दरअसल,  बैंकिंग सेक्टर हमेशा से साइबर अपराधियों के निशाने पर रहा है। मालूम हो कि बीते दिनों दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी के चलते दुनियाभर में हड़कंप मच गया था।

उस समय माइक्रोसॉफ्ट को टेक्निकल सपोर्ट देने वाली CrowdStrike ने एक अपडेट जारी किया था, जो Windows यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया था। इस अपडेट में configuration से जुड़ी एक दिक्कत हुई थी, जिससे दुनियाभर के कंप्यूटर बंद पड़ गए. जिसके असर स्टॉक मार्केट, बैंकों से लेकर एयरपोर्ट्स तक देखने को मिला था।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *