Kedarnath Temple: दिल्ली में 15 करोड़ की लागत से बन रहे केदारनाथ मंदिर का हुआ विरोध !

Share this article
There was opposition to the Kedarnath Temple being built in Delhi!

Kedarnath Temple: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते बुधवार को दिल्ली के बुराड़ी मे आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां उन्होंने दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर का भूमि पूजन कर मंदिर का शिलान्यास किया।

लेकिन अब इस पर विवाद शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम को देख रहा केदारनाथ धाम ट्रस्ट बुराड़ी के अध्यक्ष सुरेंद्र रौतेला ने एक बयान दिया जिस पर विवाद खड़ा हो गया उन्होंने कहा कि “जो बुजुर्ग हैं केदारनाथ धाम नहीं जा पाते हैं वो अब दिल्ली में बाबा के दर्शन कर सकतें हैं ।

Also Read: Kedarnath: हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी केदार नगरी

दिल्ली में Kedarnath Temple का मॉडल

बता दें इस मंदिर का मॉडल केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर ही बन रहा है। लेकिन जगह जगह जैसे उत्तराखण़्ड में तीर्थ पुरोहितों, व्यापारियों एंव स्थानीय लोगों ने धामी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और कहा कि यह हमारी आस्था पर चोट है, और चारधाम बचाओ धामी हटाओ की नारेबाजी की, तीर्थपुरोहितों ने दिल्ली में केदारनाथ धाम नाम से मंदिर का निर्माण बंद होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी है।

दिल्ली में बन रहे Kedarnath Temple को समझिए
  • बुराड़ी में इस मंदिर का निर्माण श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट कर रहा है
  • मंदिर तीन एकड़ में बन रहा है।
  • मंदिर के लिए 15 करोड़ का चंदा प्राप्त हो चुका है।
  • केदारनाथ धाम की तर्ज पर मंदिर बनेगा।
  • करीब 3 साल में ये मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।
मंदिर और धाम में क्या अंतर होता है।

मंदिर उसे माना जाता है जहां देवी-देवता की प्राण प्रतिष्ठा होती है। जबकि धाम में देवी और देवता का निवास होता है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित में केदारनाथ भगवान शिव का धाम है। ऐसा पहली बार नहीं है कि जब किसी धाम के स्वरूप में मंदिर का निर्माण किया जा रहा हो।

Also Read: Jagannath Temple: 46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, इंतज़ार खत्म! प्रधानमंत्री मोदी ने रत्न भंडार का किया जिक्र?

Kedarnath Temple: सैफई में केदारनाथ मंदिर का निर्माण

2015 में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धानी ने मुंबई में बद्रीनाथ मंदिर का उद्घाटन किया था। मुंबई के वसई में ये मंदिर बना है। 11 करोड़ की लागत से ये मंदिर बना है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में भी बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। वहीं सैफई में केदारनाथ मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव इसका निर्माण करवा रहे हैं। 20 जनवरी, 2024 को अखिलेश ने एक्स पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।

Kedarnath Temple बनाने का केदारनाथ में विरोध क्यों हो रहा है?

उत्तराखंड की 70 फीसदी आबादी चारधाम यात्रा पर आश्रित है

दिल्ली में मंदिर बनने से केदारनाथ पर असर का डर है।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *