Maharashtra के नासिक के अंजनेरी पहाड़ पर पानी की तेज धार में फंसे पर्यटक, 6 घंटे के बाद पर्यटकों को सुरक्षित निकला ?

Share this article
Tourists trapped in strong current of water on Anjaneri mountain in Nashik, Maharashtra

Maharashtra के लोनावला के बाद अब नासिक से फिर एक भयावह वीडियो सामने आया है जहां कुछ पर्यटक पानी की तेज़ धार के बीच फंसे हुए दिख रहें हैं। पर्यटक एक-दूसरे का हाथ पकड़कर किसी तरह से अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं ।

Maharashtra के नासिक का क्या है पूरा मामला आखिर?

महाराष्ट्र के नासिक जिले में पर्यटकों के लिए बारिश मुसीबत बनकर सामने आई। दरअसल, कुछ पर्यटक रविवार को नासिक के अंजनेरी में घूमने के लिए गए थे। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से कुछ ही देर में पानी की तेज धार बहने लगी।

Also Read: BJP में शामिल मध्य प्रदेश HC के रिटायर्ड जज Rohit Arya एक बार फिर चर्चा में क्यों? जज 2024 हुए रिटायर।

वहीं पानी की तेज धार के बीच पर्यटकों के फंसे होने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटक एक-दूसरे का हाथ पकड़कर किसी तरह से अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। ये घटना रविवार शाम 5 बजे की बताई जा रही है। 

Also Read: BCCI को बड़ा झटका, तंबाकू विज्ञापन पर लग सकती है रोक? 17 मैचों के दौरान दिखाए गए थे Ads ?

Maharashtra के नासिक में पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया

हालांकि करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पर्यटकों को बचा लिया गया। दरअसल , नासिक जिले के अंजनेरी में पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया। फॉरेस्ट विभाग के कर्मियों ने किसी तरह से पर्यटकों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई। वहीं करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकला जा सका।

Maharashtra: सभी पर्यटक रविवार को अंजनेरी पर्वत पर गए थे घूमने

बताया जा रहा है कि सभी पर्यटक रविवार को अंजनेरी पर्वत पर घूमने गए थे जो हनुमान जी का जन्म स्थान माना जाता है ,जहां पर भारी तादाद में लोग जाते हैं। कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक मामला रायगढ़ जिले में भी देखने को मिला था। लेकिन मॉनसून के दिनों में पर्यटकों को भी एसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए। क्योंकि यह सिर्फ प्रशासन की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि लोगों कों भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *