NEET UG Exam को 23 लाख students ने attempt किया है , लेकिन यहाँ बात सिर्फ इन् 23 लाख students की नहीं है। बात देश के हर students की है, जो यह सोचकर पढ़ाई करता है कि उसे fair chance मिलेगा और एक अच्छे कॉलेज में admission मिलेगा।
NEET UG Exam: क्या 23 लाख students का भविष्य खतरे में ?
बात देश के हर एक बच्चे की है जो यह सोचता है के mehnat से पढ़ाई करने के बाद उसे एक अच्छा भविष्ये मिलेगा। हम सबको पता है के हमारे देश में हम students पर कितना प्रेशर होता है। इतना tough compitition है जिसकी कोई हद नहीं। देश में अच्छे colleges की कितनी shortage है। अच्छे colleges में सीटों की कितनी कमी है और इन्ही सीटों के लिए जो exams कराये जाते है। अब अगर वह भी ढंग से नहीं कराये जायँगे तो क्या उम्मीद रह जाएगी students के भविष्य की। Paper leaks होना या गलत तरीके से पेपर कंडक्ट करना कुछ सालो से इसको काफी आम बात की तरह बना दिया गया है।
NEET UG Exam: Paper leak बन गया business ?
अभी मई के महीने में एग्जाम हो जाने के कुछ दिन बाद ही पटना पुलिस ने 13 लोगो को Paper leak के मामले में arrest किया था । यह लोग 30 से लेकर 50 लाख रुपए ले रहे हर students से Paper leaks के लिए और इतना ही नहीं 10 मई को एक पूरा रैकेट गुजरात से पकड़ा गया जिसमे एक एजुकेशन कंसलटेंट एक स्कूल टीचर BJP नेता के साथ मिलकर स्टूडेंट्स से 10 – 10 लाख रुपए ले रहे थे cheating करवाने के लिए।
NEET UG Exam: Paper leaks बन गया protest
Paper leaks तो हमारे इस नए भारत में इतनी आम बता बन गयी है की इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इन 5 सालो में 15 states में कम से कम 41 अलग अलग पेपर लीक्स की घटना हुई। जिसकी वजह से डेढ़ करोड़ नौकरी चाहने वाले लोगो का नुक्सान हुआ।
इतनी बार लोग सड़को पर उतर आये हैं। इतनी बार इतने आंदोलन हुए और इस बार भी लोगो ने आंदोलन किया Paper leaks को लेकर। लेकिन हर बार की तरह उनको ignore कर दिया गया। लेकिन इस बार बात सिर्फ Paper leaks की नहीं है।
NEET UG Exam: आखिर क्या हैं NEET scam ?
जब 4 जून को neet के results आये तो उसमे काफी गड़बड़ देखने को मिली एक बड़े लेवल पर किया गया scam इसे कहा जा रहा है। हम लोग imagine भी नहीं कर सकते के एक बच्चा दिन रात मेहनत करके और इतना पैसा देके institutes में पूरा साल लगता है।
इस एक एग्जाम की preparation करने में और फिर आती है यह scam की खबर जो सारी मेहनत पर एक झटके में पानी फेर देती है। NEET UG exam जिसका मतलब है National Eligibility Cum Entrance Test for Under Graduates । यह सारे देश का सारे मेडिकल, डेंटल, और आयुष courses का admission एग्जाम है। देश में कराये जाने वाला एकलौता मेडिकल एग्जाम।
काफी विवाद के बाद NEET Exam का पहला पेपर 2016 में हुआ। पहले 3 सालो के जो NEET Exam कराने की ज़िम्मेदारी दी गयी थी CBSE को, लेकिन 2019 के बाद इसकी ज़िम्मेदारी दे दी गयी।
NTA ( NATIONAL TESTING AGENCY ) को यह एक ऐसी एजेंसी है जिसे शुरू किया गया था साल 2017 में, Department Of Higher education Of The Ministry Of Education Of INDIA के द्वारा, यह एजेंसी से उम्मीद तो यह थी के इसके पास अपना independent right होगा, ज़्यादा tranperacy देखने को मिलेगी Exam करते वक़्त लोगो का आत्मविश्वास बढ़ेगा Exam को लेकर, लेकिन हुआ इसका opposite ।
NEET UG Exam: आखिर क्या है NEET UG Exam Case? क्या किया है NTA ने ?
आज लोगो का सारा गुस्सा इस NTA पर उमड़ा हुआ है। यह चीज़ शुरू हुई थी, 9 FEB 2024 को NTA ने इस Exam के registration open किये और deadline दी 9 March तक। यह सुनने में काफी normal लगता है ना, लेकिन 9 मार्च को 1 हफ्ते के लिए date को extend कर दिया गया। फिर इसके 1 महीने बाद 9 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक फिर इस लिंक को खोला जाता है।
” STAKEHOLDERS ” के लिए और फिर 11 से 15 अप्रैल को correction के लिए फिर से open कर दिया जाता हैं। फिर exam कराया जाता है 5 मई को, exam के चलते कई साऱे Paper leak की खबरे आती है, अलग अलग STATES से यह चीज़ शुरू हुई थी। कभी गुजरात, तो कभी बिहार से, तो कभी ओडिसा से लेकिन असली खेल शुरू होता है 4 जून जब result declared करे जाते है।
NEET UG Exam: full NEET Scam , 67 students TOPPER , यह कैसे possible है ?
अब हुआ क्या की 67 students full marks लेकर आते है। 720 OUT OF 720 सबके सबको ALL INDIA RANK 1 यह एक काफी अजीब सी बात है क्योकि पिछले साल जब यह एग्जाम हुआ था तो सिर्फ 2 लोगो ने यह TOP किया था। अब अचानक एक साथ 67 लोगो ने TOP किया। यह कैसे possible है ?
Also Read: Supreme Court को केजरीवाल का बयान “नहीं जाऊंगा जेल वापस”
NEET UG Exam को लेकर NTA ने 3 reasons दिए ?
1.पहला उन्होंने कहा के इस साल पेपर बहुत easy था, लेकिन ऐसा नहीं है जब students और experts से पुछा तो उन्होंने result आने से पहले ही कहा था के इस साल का exam तो काफी tough था ।
2.दूसरा उन्होंने कहा के इस बार Candidate की संख्या काफी ज़्यादा थी। तकरीबन 3 लाख से ज़्यादा students appear कर रहे थे, 2023 की तुलना में तो ज़्यादा Candidate थे । इसीलिए ज़्यादा बच्चो ने टॉप किया
3.तीसरा कारण सबसे दिलचस्प है की इन्होने 67 में से 50 students को इन्होने Grace Marks दिए। Grace Marks इसीलिए दिए गए क्योकि Answer keys में कुछ अंतर था। बाकी बचे को 6 students को टाइम काम मिलने की वजह से, इन् सबके Proves आने से 10 दिन पहले ही Result Declared कर दिया गया।
यह कोई normal 10 दिन नहीं थे NEET Result उसी दिन Announced किया गया, जिस दिन Election के रिजल्ट भी आए। यह एक ऐसा दिन था जिस दिन सारा Media busy था , Election को cover करने में। क्या Election का सहारा लेकर इस scam को छुपाया jaa रहा था ?
NEET UG Exam: Supreme Court ने भी NTA से माँगा जवाब ?
सवाल बहुत सारे है और अब तो Supreme Court ने भी NTA से जवाब माँगा है ?सुप्रीम कोर्ट ने कहा है “The Sanctity Of Exam Affected So We Need Answer” ,
NEET UG Exam: लोगो ने NEET Scam पर आवाज़ उठायी ?
इसको लेकर Social Media पर भी काफी लोगो ने इस पर आवाज़ उठायी और वहीँ Opposition Leaders “Rahul Gandhi “ , Sanjay Singh , Akhilesh Yadav और MK Stalin ने भी इसको लेकर कार्यवाही की मांग की।
NEET UG Exam: NTA का students को जवाब
इतने pressure के बाद NTA ने 1563 students, जिन्हे Grace Marks दिए गए। उनको ऑप्शन दिया है के या तो आप दोबारा टेस्ट दो या Grace Marks कट होने के बाद जो Marks आते है उन्हें Accept करो।
Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/@vup_samachar