हार्वर्ड, येल, बर्कले और कोलंबिया जैसी अमेरिका की वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी में चल रहे इजरायल विरोधी प्रदर्शन को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि अरबपति जॉर्ज सोरोस और उनके वापंथी समर्थक इन विरोध प्रदर्शन की फंडिंग करके अशांति को बढ़ावा दे रहे हैं। यूनिवर्सिटी के इन छात्रों ने कैंपस में टेंट लगा रखे हैं और खाने में पिज्जा और चिकेन खा रहे हैं।
क्या है पूरी खबर जानेंगे इस वीडियों में: https://www.youtube.com/watch?v=TXC1DAB1tII&t=3s
America की ऑक्सफोर्ड, हारवर्ड और येल जैसी यूनिवर्सिटी अड्डा बनी
दरअसल, अमेरिका की ऑक्सफोर्ड, हारवर्ड और येल जैसी यूनिवर्सिटी इन दिनों इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारी छात्रों का अड्डा बनी हुई हैं। यहां के कई स्टूडेंट गाजा में इजरायली हमले रोकने की मांग लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में ही धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों ने यूनिवर्सिटी के अंदर जगह-जगह टेंट लगा लिए हैं और उन्हीं में रहने भी लगे हैं। फिलिस्तीन समर्थित इन छात्रों का कहना है कि जब तक गाजा में इजरायल की बमबारी नहीं रुकेगी, वो अपना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे।
इस बीच अब एक बड़ी खबर सानमे ये रही है इन छात्रों को रहने से लेकर खाने पीने तक कोई परेशानी ना हो, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। इन प्रदर्शनकारियों के लिए टेंट से लेकर चिकन और पिज्जा से लेकर कॉफी तक सभी चीजों का इंतजाम किया जा रहा है। न्यूयॉर्क पोस्ट की ये रिपोर्ट दावा करती है कि फिलिस्तीन समर्थक इन प्रदर्शनकारियों को अमेरिकी अरबपति यहूदी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस से जुड़े NGO फंड कर रहे हैं।
US Campaign for Palestine Rights
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी यूनिवर्सिटी में हो रहे प्रदर्शनों को 3 यूनिवर्सिटी में फैलोशिप हासिल करने वाले स्टूडेंट बढ़ावा दे रहे हैं। इन छात्रों को US Campaign for Palestine Rights की तरफ से फैलोशिप मिलती है। जबकि, USCPR को जॉर्ज सोरोस फंड करते हैं। अमेरिकी की अलग-अलग यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को सोरोस की तरफ से फंडिंग किए जाने वाले NGO बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्र अमेज़न से खरीदे गए टेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्हें खाने के लिए पिज्जा, डंकिन की कॉफी, सैंडविच, Organic Tortilla Chips और 10 डॉलर की कीमत वाला रोटिसरी चिकन परोसा जा रहा है।
Also Read: Arvinder Singh Lovely के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से दिल्ली कांग्रेस अनिश्चितता में डूब गई
America के मशहूर बिजनेसमैन हैं
जॉर्ज सोरोस वामपंथी विचारधारा वाले अमेरिका के मशहूर बिजनेसमैन हैं। एक बार जॉर्ज सोरोस ने बैंक ऑफ इंग्लैंड को बर्बादी की कगार पर खड़ा कर दिया था। ये वहीं जॉर्ज सोरोस हैं, जिन्हें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोधी माना जाता है।
पिछले कई समय से अमेरिका की करीब 8 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज में जो प्रदर्शन चल रहे हैं, उनकी शुरुआत कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हुई थी। लेकिन, अब ये प्रदर्शन हार्वर्ड, येल, बर्कले, ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी और जॉर्जिया की एमोरी यूनिवर्सिटी में भी देखने को मिल रहे है। जिससे अब अमेरिका की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है।
Do Follow: https://www.youtube.com/@vup_samachar