स्किन फास्टिंग ब्यूटी ट्रेंड में सिर्फ फेस वॉश, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।

Skin Fasting

इसमें कम से कम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि हमारी स्किन पर ज्यादा प्रोडक्ट्स का भार न हो।

इससे स्किन को भी सांस लेने का मौका मिलता है और हमारी स्किन में नैचुरल लुक नजर आता है। स्किन फास्टिंग से हमारी स्किन खुद को बैलेंस करती है।

इसकी खास बात ये है कि ये ट्रेंड हर स्किन टोन को सूट करता है। आप कुछ दिनों या हफ्तों के लिए स्किन फास्टिंग को फॉलो कर सकते हैं।

ड्राई स्किन वाले लोगों को सीरम या टोनर से दिक्कत हो सकती है। स्किन डिहाइड्रेट भी महसूस हो सकती है।

एक्ने ब्रेकआउट, पिंग्मेंटेशन और एजिंग साइंस वाले लोगों को स्किन एक्सपर्ट की सलाह से ही स्किन फास्टिंग को फॉलो करना चाहिए।

Click on the icons to follow VUP Samachar