अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इस बार 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘Bade Miyan Chote Miyan’ लेकर हाजिर हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ रिलीज हुई है। आइए जानें, दोनों फिल्मों ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है।
Box office collection
इस साल ईद पर सलमान खान की फिल्म नहीं रिलीज हुई और इस बार कमाई का जिम्मा अजय देवगन के साथ-साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के कंधे पर था। जी हां, ईद 2024 पर अजय देवगन की ‘मैदान’ के साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘Bade Miyan Chote Miyan’ रिलीज हुई और दोनों फिल्मों ने मिलकर शानदार कलेक्शन कर डाला है। अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ भारतीय फुटबॉल के गोल्डन बॉय कहे जाने वाले सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक पर है, जिसे दर्शकों से जमकर तारीफें मिल रही हैं।
Watch Web Story: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म
वहीं ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिलने के बावजूद भी ओपनिंग डे पर बाजी मार ली है। हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म 18 से 20 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ दोनों ही फिल्में पहले 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी। ईद की तारीख आगे बढ़ी और दोनों फिल्मों की रिलीज डेट भी 11 अप्रैल कर दी गई।
‘Bade Miyan Chote Miyan’ का बजट
अक्षय और टाइगर की ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है और बताया गया है कि फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रुपये है। इसी के साथ अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘मैदान’ का बजट 100 करोड़ रुपये है। ऐसे में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को अपनी लागत निकाल पाने के लिए खूब मेहनत करनी होगी। बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों एक्टर्स की पिछली फिल्में लगातार फ्लॉप गई थी, ऐसे में इस फिल्म से मेकर्स को और उनके फैन्स को भी काफी उम्मीदें हैं। हालांकि, इस फिल्म में अक्षय और टाइगर की एक्टिंग के साथ-साथ डायलॉग्स पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।
Also Read: करीना-तब्बू की CREW बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म
‘Bade Miyan Chote Miyan’ ने ओपनिंग डे पर मचाया धमाल
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को फैन्स से मिक्स्ड रिव्यूज़ मिल रहे हैं। ऐसे में फिल्म के लिए असली परीक्षा ओपनिंड डे के बाद से शुरू हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने पहले दिन करीब 15.50 करोड़ की कमाई की है। वहीं इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। यकीनन फिल्म को ईद का फायदा मिला है और हो सकता है कि इस वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को भी फिल्म अच्छी कमाई कर ले, लेकिन फिल्म अपना बजट वसूल पाती है या नहीं, ये एक बड़ा सवाल है।
‘मैदान’ को मिली लोगों से जमकर तारीफें
अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ की बात करें तो फिल्म को रिव्यूज़ काफी अच्छे मिले हैं लेकिन कमाई के मामले में ये ‘Bade Miyan Chote Miyan’ से पीछे चल रही है। हालांकि ‘मैदान’, 100 करोड़ के बजट में बनी है और लोगों से इसे जिस तरह की तारीफें मिल रही हैं, उसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि यह फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से अच्छी कमाई कर लेगी।
Subscribe our channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB